What is Blue Moon
टाइम एंड डेट के अनुसार, ब्लू मून की दो अलग-अलग परिभाषाएं हैं। पहली परिभाषा मौसमी ब्लू मून (seasonal Blue Moon) के लिए है। किसी खगोलीय मौसम में जिसमें चार पूर्णिमाएं होती हैं, उसमें तीसरी पूर्णिमा को ब्लू मून कहा जाता है। आज हो रही पूर्णिमा एक मौसमी ब्लू मून है। यह अगली बार साल 2026 में नजर आएगी। इसके अलावा, मासिक ब्लू मून भी होता है। यह तब होता है जब एक महीने में दो पूर्णिमाएं होती हैं, तब दूसरी पूर्णिमा को ब्लू मून कहा जाता है।
आज दिखाई देगा सुपरमून
19 अगस्त की पूर्णिमा ना सिर्फ एक ब्लू मून है बल्कि यह सुपरमून भी है। सुपरमून का मतलब है कि आज आकाश में चंद्रमा काफी बड़ा नजर आएगा, क्योंकि यह पृथ्वी के सबसे करीब होगा। सुपरमून और ब्लू मून की घटना कुछ दशकों में एकाद बार होती है।
भारत में कब दिखेगा ब्लू मून
टाइम एंड डेट के अनुसार, भारत की राजधानी में शाम 6 बजकर 57 मिनट में चंद्रमा का उदय हो जाएगा। हालांकि रात 11 बजकर 55 मिनट से पूर्णिमा का चांद नजर आने लगेगा। ब्लू मून का यह बिलकुल मतलब नहीं है कि चांद नीला नजर आएगा। अगले तीन दिनों तक चांद को आसमान में देखा जा सकेगा। बेहतर व्यू के लिए आपको शहर से दूर ऐसी जगह का रुख करना चाहिए जहां शहर की चकाचौंध कम हो।
Source link
#Blue #Moon #आज #रकषबधन #पर #दखग #नल #चद #कय #ह #इसक #मतलब #जन
2024-08-19 10:52:33
[source_url_encoded