Elon Musk के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) को बहुत से यूजर्स ने अलविदा कह दिया है। X को छोड़कर लोग Bluesky सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट हो रहे हैं। Bluesky को X का प्रतिद्वंदी माना जाता है। दरअसल Bluesky में मिलते जुलते कलर स्कीम और लोगो इस्तेमाल किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार Bluesky पर हर दिन 10 लाख के लगभग नए यूजर्स जुड़ रहे हैं जो कि काफी चौंकाने वाला आंकड़ा है।
Bluesky क्या है, कैसे काम करता है?
Bluesky के पास इस वक्त 17 करोड़ के लगभग यूजर्स हैं। यह संख्या लगातार, और तेजी से बढ़ती जा रही है। लेकिन असल में Bluesky क्या है, और यूजर्स क्यों इसे X के विकल्प के रूप में चुन रहे हैं? Bluesky सोशल मीडिया X के जैसे ही फीचर्स उपलब्ध करवाता है जिसमें सर्च, नोटिफिकेशन, और री-पोस्टिंग आदि शामिल हैं। लेकिन यह अपने डीसेंट्रलाइज्ड डिजाइन के कारण X से अलग दिखाई देता है।
इसका सेटअप ऐसा है कि यह यूजर्स को उनका डेटा कंपनी के कंट्रोल से बाहर रखने का विकल्प देता है। यूजर्स अधिकतर स्टैंडर्ड यूजरनेम “.bsky.social” को चुनते हैं लेकिन यह प्लेटफॉर्म कस्टम डोमेन भी क्रिएट कर सकता है जिससे यूजर को और ज्यादा पर्सनलाइजेशन मिलती है।
Bluesky में क्यों शिफ्ट हो रहे हैं यूजर्स?
दरअसल अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प की जीत के बाद वहां का जन समुदाय राजनीतिक रूप से बंट गया। इसका असर दुनियाभर में देखा गया। Elon Musk भी डोनाल्ड ट्रम्प के सपोर्टर माने जाते हैं। प्रशासन में मस्क की प्रत्याशित भागीदारी ने बहुत से यूजर्स को विकल्प तलाशने पर मजबूर कर दिया। वहीं, The Guardian जैसी संस्थाओं ने इसके पीछे और भी कारण होने की बात कही। कहा गया कि यह एक टॉक्सिक प्लेटफॉर्म है इसलिए लोग अब इसे छोड़ रहे हैं।
Bluesky के मालिक कौन हैं?
Bluesky के फाउंडर Jack Dorsey हैं। Jack Dorsey दरअसल Twitter के पूर्व हेड रह चुके हैं। उन्होंने Bluesky की शुरुआत की थी। लेकिन मई 2024 में जैक डॉर्सी ने बोर्ड से खुद को अलग कर लिया। फिर सितंबर में उन्होंने अपना अकाउंट भी डिलीट कर दिया। Bluesky के CEO अब Jay Graber हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#Bluesky #कय #ह #Elon #Musk #क #पहल #Twitter #क #छड #Bluesky #पर #शफट #ह #रह #लख #यजर
2024-11-16 13:52:59
[source_url_encoded