boAt Ultima Regal Price
कीमत की बात की जाए तो boAt Ultima Regal की कीमत 2,499 रुपये है। यह स्मार्टवॉच पांच कलर्स एक्टिव ब्लैक, स्टील ब्लैक, कूल ग्रे सैफायर ब्लू और चेरी ब्लॉसम में आती है। इस स्मार्टवॉच को आज से boAt-lifestyle.com, Flipkart और Amazon पर खरीदा जा सकता है।
boAt Ultima Regal Features & Specifications
स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो boAt Ultima Regal में मैटल बिल्ड फंक्शनल क्राउन के साथ 2.01 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 466 x 466 पिक्सल, AOD सपोर्ट और 1000 निट्स तक ब्राइटनेस है। यह वॉच 100+ वॉच फेस का सपोर्ट करती है। ब्लूटूथ कॉलिंग यह स्मार्टफोन सिंगल चार्ज में 7 दिनों तक की बैटरी लाइफ प्रदान करती है। वहीं ब्लूटूथ कॉलिंग और ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले के साथ 5 दिनों तक ही चलती है।
100+ स्पोर्ट्स मोड के साथ यह वॉच हार्ट रेट, SpO2, एनर्जी स्कोर, स्ट्रेस, स्लीप और डेली एक्टिविटी ट्रैकर से लैस है। क्रेस्ट ऐप हेल्थ इकोसिस्टम वाली इस वॉच में कैमरा, म्यूजिक कंट्रोल, नोटिफिकेशन अलर्ट, डीएनडी मोड, इमरजेंसी एसओएस, फाइंड माय फोन आदि जैसे स्मार्ट फीचर्स हैं। यह वॉच IP68 रेटिंग के साथ आती है, जिससे पानी और धूल से सुरक्षा सुनिश्चित होती है।
Source link
#boAt #Ultima #Regal #दमदर #हलथ #फचरस #क #सथ #लनच #सरफ #रपय #म #दन #तक #चलन #वल #बटर #स #लस
https://hindi.gadgets360.com/wearable/boat-ultima-regal-price-in-india-rs-2499-launched-with-health-features-amoled-display-7-days-battery-news-6737048