0

Bribery Cases in 2024: 2024 में 65% बढ़े रिश्वत के मामले, सबसे ज्यादा भ्रष्टाचारी विभाग किसका? | Bribery cases increased by 65% ​​in 2024 which department is most corrupt

लोकायुक्त संगठन ने हाल ही में रिश्वत ट्रेप के लगातार मामले पकडे हैं। वर्ष 2023 में लोकायुक्त में कुल 42 मामले हुए थे जबकि वर्ष 2024 में 37 मामले हो गए हैं। भ्रष्टाचार के मामलों में सबसे ज्यादा रिश्वत लेेने के मामले इस साल सामने आए हैं।

पिछले साल जहां कुल 20 रिश्वत के ट्रेप मामले हुए थे वहीं इस साल अब तक 33 मामले पकड़े जा चुके हैं यानी करीब 65 प्रतिशत ज्यादा। पिछले साल पद के दुरुपयोग के 18 केस दर्ज हुए थे जबकि इस साल एक हुआ है। एसपी राजेश सहाय की टीम इस साल आय से अधिक संपत्ति के 3 मामले दर्ज कर चुकी है।

परिवहन, पीडब्ल्यूडी विभाग के 1-1 मामले

पीडब्ल्यूडी , महिला एवं बाल विकास विभाग, ई गवेर्नेंस, परिवहन, जनप्रतिनिधि (सरपंच), वन विभाग, कृषि विभाग, राष्ट्रीयकृत बैंक, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग, केंद्रीय वस्तु व सेवाकर तथा उत्पाद शुल्क विभाग, होमगार्ड से संबंधित एक- एक मामले दर्ज हुए हैं।

इन विभागों के सबसे ज्यादा केस

-वर्ष 2024 में लोकायुक्त में कुल 37 मामले हुए। इसमें सबसे ज्यादा पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग 6 केस रहे। – -दूसरे नंबर पर राजस्व विभाग तथा तीसरे नंबर पर ऊर्जा व आदिम जाति कल्याण विभाग है।

– पंचायत और ग्रामीण विकास: 6 केस -आदिम जाति कल्याण: 4 -राजस्व विभाग: 5 -ऊर्जा विभाग: 3 -स्वास्थ्य विभाग: 3 -पुलिस विभाग: 2 -शिक्षा विभाग: 2

ये भी पढ़ें:

Source link
#Bribery #Cases #म #बढ #रशवत #क #ममल #सबस #जयद #भरषटचर #वभग #कसक #Bribery #cases #increased #department #corrupt
https://www.patrika.com/indore-news/bribery-cases-increased-by-65-in-2024-which-department-is-most-corrupt-19264685