0

BRTS Indore: ‘इंदौर में हटेगा बीआरटीएस…’, सीएम डॉ. मोहन यादव ने की यह बड़ी घोषणा

सीएम डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को इंदौर में मीडिया से चर्चा के दौरान बीआरटीएस हटाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि इससे जनता को परेशानी हो रही है। इस मामले में प्रदेश सरकार द्वारा अदालत में अपना पक्ष रखा जाएगा।

By Prashant Pandey

Publish Date: Thu, 21 Nov 2024 02:15:49 PM (IST)

Updated Date: Thu, 21 Nov 2024 02:20:08 PM (IST)

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर (BRTS Indore)। इंदौर शहर में एबी रोड पर बने बीआरटीएस को हटाया जाएगा। सीएम डॉ. मोहन यादव ने शहर में मीडिया से चर्चा करते हुए यह बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि जनता को इससे परेशानी हो रही है और जनप्रतिनिधियों की मांग पर यह निर्णय लिया जा रहा है।

सीएम ने कहा कि अदालत में भी सरकार की ओर से हम इस संबंध में अपना पक्ष रखेंगे। भाजपा प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है। गौरतलब है क‍ि इंदौर में बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (बीआरटीएस) को लेकर एमपी हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ में जनहित याचिकाएं लगी हैं। खबर अपडेट हो रही है…

Source link
#BRTS #Indore #इदर #म #हटग #बआरटएस.. #सएम #ड #महन #यदव #न #क #यह #बड #घषण
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-brts-will-be-remove-in-indore-cm-dr-mohan-yadav-made-this-big-announcement-8363435