दो महीने पहले ही उनका प्रमोशन हुआ था।
BSF में IG के पद पर पदस्थ गुना निवासी राजेश शर्मा का बुधवार को निधन हो गया। उनका दो महीने पहले ही प्रमोशन हुआ था, इसके बाद वह ग्वालियर के टेकनपुर स्थित BSF कैंप में पदस्थ थे। दो वर्ष बाद उनका रिटायरमेंट था।
.
बुधवार शाम अचानक हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई। वह टेकनपुर में ही थे, साथ वाले उन्हें BSF के अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गुना में हुई स्कूल-काॅलेज की पढ़ाई
बता दें कि IG राजेश शर्मा की शुरुआती शिक्षा गुना के शहर के आर्य समाज मंदिर से हुई। यहीं से उन्होंने कक्षा 11वीं पास की। इसके बाद उन्होंने शासकीय पीजी कॉलेज से बीकॉम किया, फिर यहीं से एलएलबी की।
वर्ष 1987 में उनका चयन BSF में हुआ, वह असिस्टेंट कमांडेंट बने। एक साल की ट्रेनिंग के बाद वर्ष 1988 में उनकी पहली पोस्टिंग जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में हुई। यहां भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर लाइन ऑफ कंट्रोल पर पोस्टिंग मिली।
28 जनवरी को उन्हें बैच और स्टार लगाने की औपचारिकताएं पूरी की गई थीं।
इसके बाद वह दिल्ली में SPG(स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) में भी रहे। इसके अलावा मध्यप्रदेश SDERF में भी वह अपनी सेवाएं दे चुके थे। 27 जनवरी को ही उन्हें प्रमोशन मिल था। प्रमोशन के समय वह BSF गुजरात फ्रंटियर में पदस्थ थे।
प्रमोशन के बाद उन्हें आईजी की रैंक लगाने की औपचारिकताएं पूरी की गईं। साथ ही उनकी नई पदस्थापना ग्वालियर के टेकनपुर BSF कैंप में की गई थी। कुछ दिन पहले ही उन्होंने ग्वालियर में ज्वाइन किया था।
#BSF #क #आईज #क #हरट #अटक #स #नधन #गन #नवस #रजश #शरम #परमशन #क #बद #गवलयर #क #टकनपर #म #पदसथ #थ #Guna #News
#BSF #क #आईज #क #हरट #अटक #स #नधन #गन #नवस #रजश #शरम #परमशन #क #बद #गवलयर #क #टकनपर #म #पदसथ #थ #Guna #News
Source link