BSNL ने X पर एक पोस्ट के जरिए पब्लिक अलर्ट जारी किया है। कंपनी ने बताया कि एक वेबसाइट BSNL की नकल कर रही है, जो धोखाधड़ी से जुड़ी हो सकती है। BSNL के आधाकारिक अकाउंट से आए इस ट्वीट में कंपनी ने बताया कि https://bsnl5gtower.com वेबसाइट नकली है और राज्य सरकार के आधीन आने वाले टीलकॉम ऑपरेटर से संबंधित नहीं है।
ट्वीट में BSNL ने लिखा, “यह वेबसाइट नकली है और बीएसएनएल से संबद्ध नहीं है। कृपया सावधान रहें, क्योंकि बीएसएनएल से संबंधित नहीं है।” बीएसएनएल ने संभावित घोटालों या डेटा उल्लंघनों से बचने के लिए आधिकारिक स्रोतों से जानकारी सत्यापित करने के महत्व पर भी जोर दिया।
ऐसी नकली वेबसाइटों का उद्देश्य अक्सर आधिकारिक प्लेटफार्मों की नकल करके, संभावित रूप से संवेदनशील जानकारी चुराकर या वित्तीय धोखाधड़ी में शामिल होकर यूजर्स को धोखा देना होता है।
इससे अलग, बता दें कि नए साल के शुरू होने पर हाल ही में BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए कुछ धांसू प्लान घोषित किए। वर्तमान यह इकलौती टेलीकॉम कंपनी है जो 425 दिनों की वैधता अपने प्रीपेड प्लान्स के साथ दे रही है। भारत संचार निगम लिमिटिड यूजर्स के लिए लॉन्ग टर्म में ऐसा प्लान पेश करती है जो 425 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करता है। प्लान 2399 रुपये में आता है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें
BSNL
संबंधित ख़बरें
Source link
#BSNL #क #यजरस #क #चतवन #इस #नकल #वबसइट #पर #भलकर #भ #न #कर #कलक
2025-01-09 16:25:12
[source_url_encoded