इस सर्विस से स्मार्टफोन जैसे मोबाइल डिवाइसेज को सैटेलाइट नेटवर्क के जरिए कनेक्ट किया जा सकता है। इसमें मोबाइल नेटवर्क की जरूरत नहीं होती। BSNL ने Viasat के साथ पार्टनरशिप में D2D सर्विस का सफलतापूर्वक ट्रायल किया है। इससे यूजर्स जल्द ही SIM कार्ड के बिना डिवाइसेज के बीच ऑडियो और वीडियो कॉल्स कर सकेंगे। Bharti Airtel और Reliance Jio जैसी बड़ी टेलीकॉम कंपनियां भी सैटेलाइट कनेक्टिविटी से जुड़ी सर्विस डिवेलप कर रही हैं।
BSNL ने पिछली तिमाही के प्रत्येक महीने में नए सब्सक्राइबर्स जोड़े हैं। हाल ही में टेलीकॉम मिनिस्टर Jyotiraditya Scindia ने बताया था कि पिछले तिमाही में कंपनी के सब्सक्राइबर्स की संख्या 60 लाख तक बढ़ी है। पिछले दो वर्षों से BSNL ऑपरेटिंग प्रॉफिट भी हासिल कर रही है। सिंधिया ने कहा था कि देश के दूरदराज के गांवों में भी BSNL की टेलीफोन सर्विस उपलब्ध है। यह नेटवर्क अपग्रेड के साथ अपनी सर्विसेज में सुधार कर रही है। सिंधिया का कहना था, “किसी अन्य कंपनी से इक्विपमेंट लेकर अपना नेटवर्क तैयार करना बहुत आसान है। इसे मैं पूरी तरह समझता हूं क्योंकि आपका बिजनेस इक्विपमेंट बनाने का नहीं है। आपका बिजनेस सर्विस उपलब्ध कराने से जुड़ा है। BSNL ने मुश्किल रास्ता चुना है। हम भारतीय इक्विपमेंट बना रहे हैं। इन इक्विपमेंट पर अपने प्रत्येक सब्सक्राइबर को हम 4G सर्विस उपलब्ध कराएंगे।” BSNL ने SIM कार्ड को आसानी से उपलब्ध कराने के लिए ATM के जैसी मशीनें लगाने की भी तैयारी की है।
इससे BSNL के यूजर्स इन मशीनों या सेल्फ केयर ऐप के जरिए SIM कार्ड को ले सकेंगे। ये वेंडिंग मशीनें रेलवे स्टेशंस और एयरपोर्ट्स जैसे व्यस्त स्थानों पर लगाई जाएंगी। इससे कंपनी को अपने कस्टमर्स की संख्या बढ़ाने में आसानी होगी। ये SIM वेंडिंग मशीनें विशेषतौर पर ऐसे लोगों के लिए सहायक होंगी जो BSNL के ऑफिस या एक्सचेंज में नहीं जाना चाहते। कंपनी ने अपने मोबाइल नेटवर्क पर स्पैम कॉल्स पर लगाम लगाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के इस्तेमाल की भी योजना बनाई है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Telecom, Network, Technology, Equipment, Market, Bharti Airtel, 5G, Demand, Reliance Jio, Government, BSNL, Smartphone, Viasat, Subscribers, Cost, Prices
संबंधित ख़बरें
Source link
#BSNL #क #D2D #टकनलज #स #एयरटल #और #रलयस #जय #क #टककर #दन #क #तयर
2024-11-04 18:18:21
[source_url_encoded