पिछले वर्ष के बजट में कंपनी को 82,916.20 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे। हालांकि, इस रकम में से केवल 72,027.65 करोड़ रुपये ही खर्च हुए हैं। बजट में BSNL को गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) के भुगतान के लिए ग्रांट्स-इन-ऐड भी नहीं मिली है। टेलीकॉम सेक्टर के एक्सपर्ट्स का कहना है कि कंपनी को कम फंडिंग से यह संकेत मिल रहा है कि पिछले कुछ वर्षों में सरकार ने इसमें काफी इनवेस्टमेंट किया है। BSNL से वित्तीय स्थिति में सुधार की उम्मीद की जा रही है। कंपनी को 4G नेटवर्क के लॉन्च में मदद के लिए भी सरकार ने इनवेस्टमेंट को बढ़ाया था।
हाल ही में BSNL ने अपने मोबाइल सब्सक्राइबर्स के लिए इंटरनेट TV सर्विस शुरू की है। इसमें 450 से ज्यादा लाइव टेलीविजन चैनल्स का फ्री एक्सेस मिलेगा। इसके लिए कंपनी ने OTTplay के साथ पार्टनरशिप की है। इसके साथ कंपनी ने अपने सब्सक्राइबर्स के लिए एंटरटेनमेंट का बड़ा विकल्प पेश किया है। इस सर्विस को BSNL Intertainment (BiTV) कहा जा रहा है। BSNL के चेयरमैन, Robert J Ravi ने बताया था, “BiTV से कस्टमर्स को बिना कॉस्ट के कहीं भी एंटरटेनमेंट का एक्सेस मिलेगा।”
BSNL की 5G सर्विस इस वर्ष शुरू हो सकती है। पिछले वर्ष नवंबर में दिल्ली-एनसीआर रीजन में BSNL ने 1,800 से अधिक 5G साइट्स के लिए टेंडर दिया था। इस टेंडर के लिए तीन कंपनियों – Tejas Networks, Lekha Wireless और Galore Network ने बिड दी हैं। Tejas Networks में टाटा संस की अधिकांश हिस्सेदारी है। BSNL के लिए लगभग एक लाख 4G साइट्स को इंस्टॉल कर रहे Tata Consultancy Services (TCS) की अगुवाई वाले कंसोर्शियम में भी Tejas Networks शामिल है। कंपनी की योजना 900 MHz लो-बैंड और 3.5 GHz मिड-बैंड स्पेक्ट्रम के इस्तेमाल से 5G नेटवर्क को लॉन्च करने की है। कंपनी ने अपने 4G नेटवर्क के लॉन्च की रफ्तार बढ़ाई है। कंपनी की लगभग 65,000 4G साइट्स एक्टिवेट हो गई हैं। इस नेटवर्क के लिए देश में बनी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Telecom, Network, Services, Demand, Market, Smartphones, 4G, Budget, Government, Funding, 5G, Reliance Jio, Technology, Subscribers, Prices
संबंधित ख़बरें
Source link
#BSNL #क #लग #झटक #बजट #म #फडग #परतशत #घट
2025-02-05 18:09:21
[source_url_encoded