इकॉनमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, बीएसएनएल ने मौका गंवा दिया है, क्योंकि उसमें शिफ्ट करने वाले यूजर्स नेटवर्क क्वॉलिटी की समस्या से जूझ रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, ग्रामीण इलाकों में रिटेलर्स के पास ऐसे कस्टमर आ रहे हैं, जो अपना नंबर बीएसएनएल से जियो और एयरटेल में पोर्ट करा रहे हैं। वीआई को अपने खोये हुए ग्राहकों को पाने में ज्यादा टाइम लग सकता है, क्योंकि उसका 4G नेटवर्क जियो और एयरटेल से ज्यादा वीक है।
आईआईएफएल सिक्योरिटीज के एक रिसर्च नोट के हवाले से ईटी ने बताया है कि टॉप-3 टेलिकॉम कंपनियों के जुलाई में टैरिफ बढ़ोतरी के कारण बीएसएनएल की ओर ग्राहकों का जो रुझान था, वह काफी कम हो गया है। कुछ रिटेलर्स ने नेटवर्क क्वॉलिटी जैसे मामलों के कारण बीएसएनएल से जियो और भारती एयरटेल में पोर्ट-आउट की मांग की है।
जुलाई में रिचार्ज महंगे होने के बाद जियो, एयरटेल और वीआई ने क्रमशः लगभग 7 लाख 58 हजार, 10 लाख और 10 लाख 41 हजार यूजर्स खो दिए थे, जबकि बीएसएनएल को 30 लाख के करीब सब्सक्राइबर्स का फायदा हुआ था। ट्राई के लेटेस्ट डेटा से पता चलता है कि बीएसएनएल को हर महीने जो 30 लाख ग्राहकों का फायदा हुआ था वह अब घटकर काफी कम रह गया है।
Source link
#BSNL #न #गव #दय #मक #नबर #परट #करकर #खश #नह #लग #लटन #लग #Jio #Airtel #क #तरफ
2024-12-13 13:02:39
[source_url_encoded