यदि आप भी उन यूजर्स में से एक हैं, जो अपने मौजूदा ऑपरेटर के महंगे रीचार्ज प्लान से परेशान हैं और BSNL पर पोर्ट करने की योजना बना रहे हैं, तो हम यहां आपको कंपनी द्वारा उपलब्ध कराए गए उन सभी FRC, यानी फर्स्ट रीचार्ज कूपन के बारे में बता रहे हैं, जो नए कनेक्शन में पहली बार जोड़ने होते हैं। ये प्लान अन्य प्लान की तुलना में बेहतर बेनिफिट्स देते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि इनसे केवल एक बार रीचार्ज करना होता है।
BSNL FRC Recharge Packs
FRC-108: सबसे पहला कूपन 108 रुपये का FRC है, जो 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और नेशनल (MTNL नेटवर्क सहित) मिलती है। वहीं, यूजर्स को 28 दिनों तक रोजाना 1GB डेटा, यानी कुल 28GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है, जिसके खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 40 kbps हो जाती है। प्लान में SMS बेनिफिट नहीं मिलता है।
FRC-249: यदि आप ज्यादा डेटा के साथ लंबी वैलिडिटी चाहते हैं, तो आपको पहला रीचार्ज 249 रुपये से करना होगा। इसमें 45 दिनों की वैधता मिलती है। प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आता है, लेकिन यह बेनिफिट शुरुआती 30 दिनों के लिए मिलेगा, जिसके बाद कॉल करने के लिए चार्ज देने होंगे। प्लान में 2GB डेली डेटा पूरी वैधता के दौरान मिलेगा। डेली कोटा खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 40 kbps हो जाएगी। प्लान में डेली 100 SMS भी मिलेंगे, वो भी पूरी वैलिडिटी के दौरान।
Source link
#BSNL #पर #कर #रह #ह #परट #पहल #जन #ल #सभ #FRC #क #बर #म #इनक #बन #चल #नह #हग #कनकशन
2024-12-08 13:14:48
[source_url_encoded