BSNL का 628 रुपये का रिचार्ज प्लान पूरे 84 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करता है। इतनी वैलिडिटी के साथ बाकी टेलिकॉम कंपनियों के रिचार्ज प्लान 800 रुपये से भी ज्यादा के हैं। BSNL के 628 रुपये के रिचार्ज पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। रोजाना 100 SMS किए जा सकते हैं और डेली 3GB डेटा यूजर्स को मिलता है। यूजर्स को कई सारे गेम्स और एंटरटेनमेंट का ऑफर मिलता है, जिनमें जिंग म्यूजिक, वाव एंटरटेनमेंट शामिल है।
वहीं, BSNL का 215 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान ऑफर करता है अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, साथ में 100SMS रोजाना मिलते हैं और डेली 2 जीबी डेटा दिया जाता है। इस प्लान पर 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसकी तुलना प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों के रिचार्ज से करें तो 30 दिनों की वैलिडिटी वाला इतना सस्ता प्लान रोजाना 2 जीबी डेटा के साथ मौजूद नहीं है। इस प्लान पर भी ढेर सारे गेम्स और एंटरटेनमेंट का एक्सेस जैसे- जिंग म्यूजिक, वाव एंटरटेनमेंट आदि मिलता है।
बीएसएनएल से जुड़ी अन्य खबरों में, उसकी वर्कर्स की छंटनी करने की योजना को झटका लगा है। BSNL की एंप्लॉयी यूनियन ने कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से इस फैसले को वापस लेने की मांग की है। BSNL ने लगभग 19,000 वर्कर्स को वॉलंटरी रिटायरमेंट स्कीम (VRS) के तहत हटाने का प्रपोजल दिया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#BSNL #यजरस #क #मज #और #क #नए #रचरज #आए #फयद #कर #दग #खश
2024-12-31 11:04:30
[source_url_encoded