शिवपुरी जिले व उसके संचार विहीन क्षेत्र में 96 टावर लगाने की योजना थी। अब तक 63 मोबाइल सेवा टावरों दी गई है, लेकिन बीएसएनएल के बढ़ते नए कदम के तहत बीटीएस टावर की संख्या बढ़ाकर 350 की जा रही है। लगभग 25 करोड़ रुपए की लागत से इन टावर लगाने का काम वित्त
.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिवपुरी विधायक देवेन्द्र जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, सांसद प्रतिनिधि हरिओम राठौर, राकेश गुप्ता, लक्ष्मण सिंह गुर्जर, मनीष अग्रवाल, ऊधम सिंह धाकड़ भी उपस्थित थे। पत्रकार वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने स्वदेशी तकनीक अपनाने की पैरवी करते हुए कहा कि देश हित में यह एक अच्छा कदम है।
1395 गांवों में बीएसएनएल की मोबाइल सेवाएं काम करेंगी
महाप्रबंधक राधेश्याम परमार ने बताया कि बीएसएनएल की मोबाइल सेवाओं का विस्तार संचार मंत्री सिंधिया के नेतृत्व में पूरे देश में किया जा रहा है। देश में एक लाख नए टावर लगाए जा रहे हैं। शिवपुरी जिले के सभी 1395 गांवों में बीएसएनएल की मोबाइल सेवाएं काम करेंगी। संचार मंत्री की इस पहल से न केवल स्थानीय विकास को बढ़ावा मिलेगा बल्कि दूरसंचार सेवाओं की पहुंच भी सुनिश्चित होगी। बीएसएनएल की मोबाइल सेवाओं की गुणवत्ता युवाओं के सुदृढ भविष्य की नीब भी तैयार करेगी। इससे स्वदेशी को भी बढ़ावा मिलेगा।
परमार ने बताया कि बीएसएनएल भारत की उच्च गुणवत्ता की तकनीक को इस्तेमाल करता है। बीएसएनएल का बिजनेस पार्टनर टीसीएस है। बीएसएनएल स्वदेशी तकनीक का उपयोग करते हुए पूरे देश में फॉर जी सेवाएं सफलतापूर्वक निर्वाध रूप से प्रदान कर रहा है। नई तकनीकी के माध्यम से बीएसएनएल ने संचार की गुणवत्ता और गति में सुधार करने के लिए अब महत्वपूर्ण कदम उठाने का निर्णय लिया है। स्वदेशी तकनीक न केवल हमारे देश की आत्मनिर्भरता को दर्शाती है, बल्कि यह उन क्षेत्रों के लिए भी संचार के नए दौर खोलेगी। जिन्हें पहले कभी फोर जी सेवाओं का लाभ नहीं मिला। यह तकनीक फाइब जी सेवाएँ देने के लिए भी सक्षम है जो मामूली परिवर्तन द्वारा किसी भी समय प्रारंभ की जा सकती है।
संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के संसदीय क्षेत्र में नए टावरों के संस्थापन के बाद प्रत्येक गांव हाईवे और रेल मार्ग पर बीएसएनएल फोर जी नेटवर्क की उपलब्धता प्राप्त होगी। जिससे स्थानीय निवासियों को संचार में सुविधा होगी वहीं शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्रों में भी सुधार लाने में मदद मिलेगी।
बीएसएनएल की सेवाओं का होगा विस्तार
मुख्य महाप्रबंधक राधेश्याम परमार ने स्वीकार किया है कि एक समय में बीएसएनएल देश की नम्बर वन संचार सेवा हुआ करती थी। देश के अधिकांश उपभोक्ता बीएसएनएल से जुड़े हुए थे। इस संस्था पर लोगों का विश्वास था। इससे स्वदेशी को भी बढ़ावा मिल रहा था, लेकिन धीरे-धीरे अन्य संचार सेवाएं आगे निकलती गई और बीएसएनएल पिछड़ती गई, लेकिन अब बीएसएनएल अपने खोए हुए मुकाम को पाने के लिए दृढ़ प्रतिज्ञ है। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से योग्य नेतृत्व का फायदा होता है और आज बीएसएनएल उन्नति के पथ पर अग्रसर है और शीघ्र ही बीएसएनएल देश की अग्रणी संचार सेवा साबित होगी।
जननी एक्सप्रेस अब शिवपुरी जिले के हर ग्राम में पहुंचेगी
मुख्य महाप्रबंधक परमार को बताया कि करैरा ब्लॉक के दो और पिछोर ब्लॉक के चार गांवों में मोबाइल नेटवर्क न होने से जननी एक्सप्रेस वहां नहीं पहुंच पा रही जिससे प्रसूता महिलाओं को प्रसव के लिए अस्पताल लाने में बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। क्या उन गांवों में बीएसएनएल का नेटवर्क स्थापित होगा जिससे जननी एक्सप्रेस वहां तक पहुंचे इस पर परमार ने अवगत कराया कि संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के संज्ञान में यह बात आ चुकी है और उनके निर्देश के अनुसार इन सभी गांवों में बीएसएनएल का नेटवर्क स्थापित किया जा रहा है और मार्च 2025 तक यहां मोबाइल टावर लग जाऐंगे। जिससे नेटवर्क के कारण जननी एक्सप्रेस इन गांवों में पहुंचने में कोई बाधा नहीं रहेगी।
#BSNL #शवपर #म #लगएग #क #बटएस #टवर #मखय #महपरबधक #बल #अगल #सल #तक #पर #ह #जएग #कम #करड़ #हग #खरच #Shivpuri #News
#BSNL #शवपर #म #लगएग #क #बटएस #टवर #मखय #महपरबधक #बल #अगल #सल #तक #पर #ह #जएग #कम #करड़ #हग #खरच #Shivpuri #News
Source link