0

Budhni By Election 2024: बुधनी सीट पर दोपहर 3 बजे तक लगभग 65 प्रतिशत वोटिंग, केंद्रीय मंत्री शिवराज ने जैत में किया मतदान

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के बुधनी विधानसभा(Budhni By Poll 2024) में शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिए गए इस्तीफे के बाद खाली हुई सीट पर आज मतदान हो रहा है। मतदान के लिए 363 बूथ बनाए गए हैं। इसमें 1597 मतदाताओं की ड्यूटी लगाई गई है।

By Prashant Pandey

Publish Date: Wed, 13 Nov 2024 07:34:57 AM (IST)

Updated Date: Wed, 13 Nov 2024 03:35:23 PM (IST)

मतदान करते शिवराज सिंह चौहान।

HighLights

  1. कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल ने पत्नी संग किया मतदान।
  2. भाजपा प्रत्याशी रमाकांत भार्गव ने बूथ-54 पर डाला वोट।
  3. शुरुआती दो घंटे में 16.90 प्रतिशत हुआ था मतदान।

सीहोर(Budhni By Poll 2024)। सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार को मतदान हो रहा है। सुबह 07 बजे मतदान शुरू हुआ। इससे पहले सभी बूथों पर मॉक पोल हुआ। सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान प्रक्रिया चल रही है।

निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोपहर 3 बजे तक बुधनी सीट पर लगभग 65 प्रतिशत मतदान हो चुका है। इससे पहले सुबह 9 बजे तक 16.90 फीसदी, 11 बजे तक 36 प्रतिशत और दोपहर 1 बजे तक 54.86 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके थे।

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुबह अपने गृहग्राम जैत में पहुंचकर मतदान किया। बुधनी भाजपा की परंपरागत सीट है। इससे पहले शिवराज सिंह चौहान इसी सीट से विधायक थे। सांसद चुने जाने के बाद उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया, जिससे यहां उपचुनाव कराए जा रहे हैं।

कलेक्टर, एसपी ने लिया जायजा

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह एवं एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने मतदान केंद्रों का भ्रमण कर चल रहे मतदान की कार्रवाई का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने मतदान केन्द्रों पर आए मतदाताओं से चर्चा भी की। इस दौरान उन्होंने मतदान सम्पन्न कराने वाले अधिकारी कर्मचारियों को व्यवस्थित ढंग से कार्रवाई संपादित करने के निर्देश दिए।

महिला मतदाता भी उत्साहित

मतदाताओं में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है। मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की कतार नजर आ रही है। सुबह से बड़ी संख्या में महिलाएं भी वोट डालने पहुंच रही हैं। इसी बीच सुबह कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल ने बकतरा के बूथ क्रमांक 9 पर पत्नी के साथ पहुंचकर मतदान किया।वहीं भाजपा प्रत्याशी रमाकांत भार्गव ने मतदान केंद्र क्रमांक 54 पर पहुंचकर वोट डाला।

naidunia_image
naidunia_image

भेरूंदा में मतदाताओं ने की शिकायत

उधर, भेरूंदां के बूथ क्रमांक 260 जनपद पंचायत में मतदान की गोपनीयता भंग होने की शिकायत कुछ मतदाताओं द्वारा की गई। मतदाताओं ने कहा कि ईवीएम मशीन के पीछे कांच लगा है। इससे मतदान की गोपनीयता भंग हो रही है।

बुधनी विधानसभा उप निर्वाचन के लिए 1597 मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही 45 सेक्टर ऑफिसर-कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, 45 सेक्टर अधिकारी पुलिस तथा पांच फ्लाइंग स्क्वाड दल बनाए गए हैं।

naidunia_image

पैदल मतदान करने पहुंचीं बुजुर्ग कांताबाई

80 वर्ष की कांताबाई ने छिंदगांव काछी मतदान केंद्र क्रमांक 245 में मतदान किया। वह पैदल चलकर ही मतदान करने पहुंचीं। उनका कहना है कि सुबह पांच बजे ही उठकर मतदान करने के लिए तैयार हो गई थी। सबसे पहले मैं मतदान करने आई हूं। इधर युवा भी उत्साहित नजर आ रहे हैं।

naidunia_image

38 शतायु मतदाता करेंगे मतदाता

बुधनी विधानसभा में कुल दो लाख 76 हजार 397 मतदाता हैं, जिनमें एक लाख 43 हजार 111 पुरुष मतदाता, एक लाख 33 हजार 280 महिला मतदाता तथा छह अन्य मतदाता तथा 194 सर्विस मतदाता हैं। बुधनी विधानसभा क्षेत्र में 18-19 वर्ष आयु के 4048 मतदाता हैं।

इसी प्रकार 20-29 वर्ष आयु के 67 हजार 562 मतदाता, 30-39 वर्ष आयु के 73 हजार 300 मतदाता, 40-49 वर्ष आयु के 55 हजार 64, 50-59 वर्ष आयु के 38 हजार 572 मतदाता, 60-69 वर्ष आयु के 23 हजार 76 मतदाता, 70-79 वर्ष आयु के 10 हजार 809 मतदाता, 80-89 वर्ष आयु के 3491 मतदाता, 90-99 वर्ष आयु के 644 मतदाता तथा 100-109 वर्ष आयु के 38 मतदाता हैं। जो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fsehore-budhni-by-election-2024-voting-started-at-7-am-in-budhni-assembly-by-poll-8359161
#Budhni #Election #बधन #सट #पर #दपहर #बज #तक #लगभग #परतशत #वटग #कदरय #मतर #शवरज #न #जत #म #कय #मतदन