0

BYD एटो 3 और सील के अपडेटेड मॉडल लॉन्च: फुल चार्ज पर 650km तक की रेंज, सेफ्टी के लिए 8 एयरबैग और ADAS जैसे फीचर

नई दिल्ली3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

चाइनीज ऑटोमोबाइल कंपनी बिल्ड योज ड्रीम्स (BYD) ने मंगलवार को भारतीय बाजार के लिए अपनी इलेक्ट्रिक SUV एटो 3 और इलेक्ट्रिक सेडान सील के नए 2025 मॉडल लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने अपडेटेड मॉडल्स को नए फीचर्स और कुछ कुछ मैकेनिकल अपग्रेड के साथ पेश किया गया है।

कंपनी का दावा है कि BYD सील को एक बार फुल चार्ज करने पर 650km तक की रेंज मिलेगी। वहीं, एटो 3 में फुल चार्ज पर 521km की रेंज मिलती है। इसमें सेफ्टी के लिए 8 एयरबैग और ADAS जैसे फीचर मिलते हैं। अपडेटेड BYD एटो 3 भारत में टाटा कर्व EV और हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक टक्कर देगी। वहीं, BYD सील का मुकाबला हुंडई आयनिक 5, किआ EV6 और वोल्वो C40 रिचार्ज से है।

कंपनी दोनों अपडेटेड मॉडल्स की नई कीमत की घोषणा अप्रैल में करेगी। एटो 3 इलेक्ट्रिक कार ने लॉन्च से लेकर अब तक 3000 यूनिट बिक्री का आंकड़ा भी पार लिया है। इसलिए कंपनी 2025 एटो 3 को पहले 3000 ग्राहकों को 2024 एक्स-शोरूम प्राइस पर दे रही है। दोनों कारों की वर्तमान कीमतें यहां जान लीजिए।

खबरें और भी हैं…

Source link
#BYD #एट #और #सल #क #अपडटड #मडल #लनच #फल #चरज #पर #650km #तक #क #रज #सफट #क #लए #एयरबग #और #ADAS #जस #फचर
2025-03-11 18:28:46
[source_url_encoded