नया साल बंपर नौकरियां लेकर आ रहा है। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कैंपस से इसके संकेत मिलने लगे हैं। कंपनियां अभी से पहुंचने लगी हैं। कई कंपनियों ने तो पहली बार इंदौर से शहर का रुख किया है। इससे छात्रों के साथ ही मैनेजमेंट में भी जबरदस्त उत्साह है।
By Lokesh Solanki
Publish Date: Thu, 02 Jan 2025 07:41:39 AM (IST)
Updated Date: Thu, 02 Jan 2025 07:42:15 AM (IST)
HighLights
- कोर कंसल्टेंसी कंपनियां पहली बार आ रही इंदौर
- कॉलेज कैंपस में प्लेसमेंट सीजन के शुरुआती दौर
- प्लेसमेंट और पैकेज में दिखाई दे रहा उछाल
लोकेश सोलंकी, इंदौर। पढ़ाई के बाद पहली नौकरी चाहने वालों के लिए 2025 सुनहरा साबित होगा। इस साल कंपनियों द्वारा की जाने वाली हायरिंग और प्लेसमेंट दो साल में सबसे बेहतर रहने के संकेत मिल रहे हैं।
शहर के तमाम कॉलेज कैंपस में प्लेसमेंट सीजन के शुरुआती दौर से इसकी पुष्टि भी हो रही है। पहली बार परंपरागत थोक रिक्रूटमेंट करने वाली आइटी कंपनियों के साथ कोर और कंसल्टेंसी कंपनियों ने भी इंदौर के कॉलेज कैंपसों में नौकरी देने के लिए कदम रखा है। इसमें कई बड़े बहुराष्ट्रीय नाम भी शामिल है।
अभी से पैकेज में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी
- वेतन (पैकेज) में भी करीब 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी अभी से दर्ज की जा रही है। शहर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में कैंपस प्लेसमेंट की शुरुआत अगस्त से और मैनेजमेंट कॉलेजों में अक्टूबर से प्लेसमेंट सीजन शुरू होता है।
- दीपावली के बाद असल में प्लेसमेंट का दौर जोर पकड़ता है। बीते साल 2024 के अंतिम दो माह में प्लेसमेंट के जो रुझान कॉलेजों में देखे गए, उससे विद्यार्थियों के साथ प्लेसमेंट अफसरों का भी उत्साह चौगुना हो गया है।
प्रीमियर इंस्टीट्यूट और मेट्रो सिटी वाली कंपनियां भी
इस साल नौकरी देने के लिए ऐसी कंपनियां इंदौर के कॉलेजों में पहुंचीं, जो अब तक सिर्फ देश के प्रीमियर इंस्टीट्यूट और मेट्रो सिटी में जाती रही है। इंजीनियर-मैनेजमेंट कॉलेजों में अर्नेस्ट एंड यंग, मीलान, मास्टर कार्ड, डायचे बैंक, आईडीबीआई फर्स्ट, नोमुरा, बार्कलेस, एवालेरा, स्नाइडर के साथ पेटरान, कंसल्ट एड, ग्रेंड थ्राटन, सहयाद्री और बजाज इलेक्ट्रिकल्स, कारवाले जैसे नाम पहली बार अपने लिए पेशेवर तलाशने पहुंचे हैं।
साथ में इंफोसिस, काग्निजेंट, वाल्वो-आयशर, टीसीएस जैसे अन्य नाम भी पहले ही दौर में प्लेसमेंट प्रक्रिया में शामिल हो चुके हैं। इतना ही नहीं इंजीनियरिंग विद्यार्थियों को एक आईटी कंपनी 50 लाख रुपये प्रतिवर्ष का पैकेज ऑफर कर चुकी है। मैनेजमेंट में अब तक 22 लाख रुपये प्रतिवर्ष का पैकेज मिल चुका है।
पहले फेस में औसत पैकेज इंजीनियरिंग में सवा सात लाख रुपये और कंप्यूटर इंजीनियरिंग में 10 लाख रुपये के पार है। यूनिवर्सिटी के सेंट्रल प्लेसमेंट सेल प्रभारी डॉ. गोविंद माहेश्वरी कहते हैं कि कई और कंपनियां कतार में हैं। उनके नाम अभी घोषित करना ठीक नहीं है। नए साल में कैंपस प्लेसमेंट का दौर जोर पकड़ेगा और प्लेसमेंट मई-जून तक समाप्त होंगे। ऐसे में संकेत साफ हैं कि नौकरियों के लिए 2025 रिकॉर्ड तोड़ रहेगा।
यहां भी क्लिक करें – छत्तीसगढ़ में 8971 पदों पर हो रही सरकारी भर्ती, नोट कर लें डिटेल
वैश्विक स्थितियों का लाभ
आईटी कंपनियों के साथ एक दो नहीं कई कंसल्टिंग कंपनियां पहली बार इंदौर पहुंची हैं। बीते साल के मध्य में वैश्विक अनिश्चितता थी। साल बीतते-बीतते परिदृश्य साफ हुआ। कंपनियों को वैश्विक प्रोजेक्ट मिलने के आसार बढ़े हैं। मध्यपूर्व और अन्य कई हिस्सों में अशांति होने से दुनिया की कई कंपनियां भारत के पेशेवरों पर निर्भर दिख रही है। – अवनीश व्यास, प्लेसमेंट आफिसर इंस्टिट्यूट आफ मैनेजमेंंट स्टडीज
यहां भी क्लिक करें – काम मांगने पर मिला दिव्यांगता का ताना, अब दूसरों को दे रहे नौकरी
Source link
#Campus #Placement #नकरय #क #लए #रकरड #तड #रहग #सल #कपस #स #मलन #लग #सकत #पकज #म #अभ #स #फसद #क #उछल
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-campus-placement-in-indore-year-2025-will-break-records-for-jobs-indications-started-20-percent-increase-in-package-from-now-8374554