0

CBI ने बस स्टैंड से वाइल्ड लाइफ का आरोपी पकड़ा: कछुआ तस्करी के मामले में लंबे समय से था फरार – Gwalior News

कछुआ तस्करी में पकड़ा गया आरोपी अजय कोरकू का फाइल फोटो

ग्वालियर में CBI की टीम ने वाइल्ड लाइफ तस्करी के मामले में फरार हुए एक आरोपी अजय कोरकू को पड़ाव बस स्टैण्ड से बुधवार-गुरुवार दरमियानी रात गिरफ्तार किया था।

.

इसके बाद CBI टीम ने उसे गुरुवार को न्यायालय में पेश कर उसका ट्रांजिट रिमांड लिया और उसे हिरासत में लेकर रवाना हो गई। CBI आरोपी से पूछताछ में इस तस्करी के रैकेट में शामिल अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटाएगी।

लंबे समय से थी तलाश

बताया गया है कि पकड़े गए आरोपी अजय कोरकू के खिलाफ CBI ने कछुआ तस्करी का मामला दर्ज किया था और वह फरार हो गया था।

इसके बाद से ही CBI की टीम उसकी तलाश में लगी थी। पुलिस को गुरुवार को सूचना मिली थी कि तस्कर पड़ाव बस स्टैण्ड पर आने वाला है। इसका पता चलते ही CBI की टीम उसकी तलाश में लग गई और जैसे ही वह वहां पर पहुंचा, CBI ने उसे दबोच लिया। एहतियात के चलते उसे पड़ाव थाने में रखा गया था, फिर CBI ने उसे न्यायालय के समक्ष पेश कर रिमांड पर लिया है।

मामले की जानकारी देते हुए पड़ाव थाना प्रभारी आलोक परिहार ने बताया कि, सीबीआई की टीम ने कछुआ तस्करी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया था, कुछ समय के लिए आरोपी को थाने पर रखा गया था। फिर सीबीआई टीम उसे न्यायालय में पेश करने ले गई थी और न्यायालय से उसे पूछताछ करने के लिए रिमांड पर लेकर अपने साथ ले गई है।

#CBI #न #बस #सटड #स #वइलड #लइफ #क #आरप #पकड़ #कछआ #तसकर #क #ममल #म #लब #समय #स #थ #फरर #Gwalior #News
#CBI #न #बस #सटड #स #वइलड #लइफ #क #आरप #पकड़ #कछआ #तसकर #क #ममल #म #लब #समय #स #थ #फरर #Gwalior #News

Source link