0

CCTV फुटेज में दिखी कार का नंबर निकला फर्जी: SBI एटीएम काटकर लूट का मामला; गैंग की तलाश में मेवात पहुंची पुलिस – Gwalior News

सीसीटीवी कैमरे की फुटेज, जिसमें सफेद रंग की कार में सवार बदमाश दिखे हैं।

ग्वालियर के बहोड़ापुर क्षेत्र के आनंद नगर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के एटीएम को गैस कटर से काटकर बदमाशों ने लगभग 15 लाख रुपए चुरा लिए थे। इस घटना के बाद एसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह ने पांच अलग-अलग टीमें गठित की हैं। इन टीमों में बहोड़ापुर थाना

.

इस तरह काटा था एसबीआई का एटीएम।

मेवाती गैंग पर पुलिस का शक

घटना का तरीका हरियाणा के कुख्यात मेवाती गैंग जैसा है, जो पहले भी इसी तरह की वारदातों को अंजाम दे चुका है। शक के आधार पर पुलिस की दो टीमें हरियाणा के मेवात क्षेत्र में जांच के लिए भेजी गई हैं।

सीसीटीवी फुटेज में सुराग

घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों में सफेद रंग की ब्रेजा कार दिखाई दी है। पुलिस ने कार के रजिस्ट्रेशन नंबर की जांच की, लेकिन वह फर्जी निकला। इससे यह साफ हो गया कि बदमाशों ने वारदात को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया।

पहले की घटनाओं से समानता

12 जनवरी 2023 को मेवाती गैंग ने ग्वालियर और मुरैना में एक ही रात में तीन एटीएम काटकर 67 लाख रुपए की चोरी की थी। गैंग के बदमाशों को एटीएम मशीनों की संरचना की पूरी जानकारी होती है। वे 15 से 20 मिनट में गैस कटर से एटीएम को काटकर नकदी निकालने में सक्षम हैं।

फ़िलहाल पुलिस संभावित सुरागों पर काम करते हुए बदमाशों के भागने के संभावित रास्तों पर नजर रखी जा रही है। गांवों, हाईवे और अंदरुनी रास्तों पर चौकसी बढ़ा दी गई है।

एसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह ने कहा

QuoteImage

“घटना का तरीका मेवाती गैंग की ओर इशारा करता है। पुलिस की टीमें पूरी सक्रियता से जांच कर रही हैं। जल्द ही बदमाशों को पकड़कर मामले का खुलासा किया जाएगा।”

QuoteImage

ये खबर भी पढ़े…

17 मिनट में एटीएम काटकर लाखों ले उड़े बदमाश:ग्वालियर में रात सवा 3 बजे गैस कटर से काटा; सीसीटीवी कैमरे में दिखी लुटेरों की कार

#CCTV #फटज #म #दख #कर #क #नबर #नकल #फरज #SBI #एटएम #कटकर #लट #क #ममल #गग #क #तलश #म #मवत #पहच #पलस #Gwalior #News
#CCTV #फटज #म #दख #कर #क #नबर #नकल #फरज #SBI #एटएम #कटकर #लट #क #ममल #गग #क #तलश #म #मवत #पहच #पलस #Gwalior #News

Source link