0

CEO पर कार्रवाई करने पूर्व-सीएम ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र: सागर जिपं सीईओ पर महिला से अभद्रता करने का लगाया आरोप, कार्रवाई करने की मांग – Sagar News

पूर्व सीएम ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र।

सागर में जिला पंचायत सदस्य ज्योति पटेल और जिला पंचायत सीईओ विवेक केवी के बीच हुई तकरार का मामला तूल पकड़ने लगा है। पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने मामले को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने सागर जिला

.

पूर्व सीएम सिंह ने पत्र लिखा कि सागर जिले की जिला पंचायत सदस्य ज्योति पटेल ने अवगत कराया है कि वे दो बार से लगातार जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हो रही है। अपने क्षेत्र की जनता की समस्याओं से जिला पंचायत सागर के सीईओ विवेक केवी को अवगत कराने के दौरान उनके द्वारा अभद्रता किए जाने की शिकायत की है। ज्योति पटेल ने जनप्रतिनिधि होने के नाते अपने क्षेत्र की समस्याओं से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को अवगत कराना चाहा। लेकिन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सागर द्वारा लगातार मीटिंग में होने का बहाना बनाकर मिलने से मना कर दिया जाता है।

27 नवंबर को पुनः अवगत कराने उनके कार्यालय पहुंचने पर उनके द्वारा अभ्रदता की गई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने कार्यालय से निकलने को कहा। उन्होंने कार्यालय में अपने चैंबर के सामने चर्चा करने की जगह अभ्रद व्यवहार कर दरवाजा बंद कर लिया और अपने अधीन काम करने वाले कर्मचारी को दरवाजा नहीं खोलने के निर्देश दिए। ये एक जनप्रतिनिधि को अपमानित करने का कृत्य है। ज्योति पटेल ने सीईओ विवेक केवी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने का निवेदन किया है। इस घटना का वीडियो पत्र के साथ संलग्न किया है।

जिला पंचायत सीईओ विवेक केवी और जिपं सदस्य ज्योति पटेल।

यह मामला नौकरशाह का चरित्र उजागर कर रही उन्होंने पत्र लिखा कि ये घटना कोई साधारण मामला न होकर एक नौकरशाह का चरित्र उजागर कर रही है। प्रदेश में नौकरशाहों का रवैया जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध कितना अपमानजनक है, ये इस घटना से सिद्ध हो रहा है। विवेक केवी भारतीय प्रशासनिक सेवा (2020) के युवा अधिकारी है जो मसूरी स्थित प्रशिक्षण केंद्र से प्रशिक्षण लेकर आए हैं। ज्योति पटेल न सिर्फ पिछड़ा वर्ग का प्रतिनिधित्व करती हैं। बल्कि त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था में एक जागरूक महिला जनप्रतिनिधि हैं जो अलग-अलग वार्डों से दो बार जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीतकर क्षेत्र के ग्रामीणों का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। पटेल कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में रहली विधानसभा सीट से विधानसभा चुनाव भी लड़ चुकी हैं। वे जिले के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों में से एक हैं। प्रदेश की पंचायतीराज व्यवस्था में दलगत राजनीति को कोई स्थान नहीं है।

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को लिखा पत्र।

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को लिखा पत्र।

अनुशासनहीनता से नौकरशाही की छवि खराब हो रही आईएएस विवेक केवी का आचरण स्वेच्छाचारिता की श्रेणी में आता है। पिछड़ा वर्ग की निर्वाचित महिला पंचायत प्रतिनिधि ज्योति पटेल के विरुद्ध किया गया आचरण सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी आचरण नियमों के प्रतिकूल है। एक अधिकारी की अनुशासनहीनता से प्रदेश की नौकरशाही की छवि खराब हो रही है। मेरा आपसे अनुरोध है कि जिला पंचायत सागर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक केवी द्वारा जिपं सदस्य ज्योति पटेल के साथ किया गया व्यवहार कदाचार की श्रेणी में आने के कारण उनके विरुद्ध सिविल सेवा अधिनियम 1965 के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए संबंधित को समुचित निर्देश प्रदान करने का कष्ट करें।

#CEO #पर #कररवई #करन #परवसएम #न #मखयमतर #क #लख #पतर #सगर #जप #सईओ #पर #महल #स #अभदरत #करन #क #लगय #आरप #कररवई #करन #क #मग #Sagar #News
#CEO #पर #कररवई #करन #परवसएम #न #मखयमतर #क #लख #पतर #सगर #जप #सईओ #पर #महल #स #अभदरत #करन #क #लगय #आरप #कररवई #करन #क #मग #Sagar #News

Source link