0

Champions Trophy 2025 से पहले बढ़ गई पाकिस्तान टीम की टेंशन, रिप्लेसमेंट प्लेयर का किया गया ऐलान – India TV Hindi

Champions Trophy 2025 से पहले बढ़ गई पाकिस्तान टीम की टेंशन, रिप्लेसमेंट प्लेयर का किया गया ऐलान – India TV Hindi

Image Source : AP
हारिस रऊफ

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले इसमें हिस्सा लेने वाली सभी टीमों के स्क्वाड में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है, जिसमें एक नाम मेजबान पाकिस्तान का भी जुड़ सकता है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जनवरी महीने के आखिर में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम का ऐलान किया था जो इस समय चल रही ट्राई सीरीज में भी खेल रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तानी टीम के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में बॉलिंग के दौरान छाती के निचले हिस्से की मांसपेशियों में मोच की समस्या से जूझते हुए दिखाई दिए थे, जिसके बाद वह मुकाबले को बीच में ही छोड़कर मैदान से बाहर चले गए थे। अब चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उनकी फिटनेस पर पीसीबी और टीम मैनेजमेंट की नजरें पूरी तरह से टिकी हुई हैं, जिसमें उनको लेकर बोर्ड की तरफ से बयान भी जारी किया गया है।

पीसीबी ने ट्राई सीरीज के लिए उनके रिप्लेसमेंट प्लेयर के नाम का किया ऐलान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से हारिस रऊफ की फिटनेस को लेकर जो बयान जारी किया गया है उसमें उन्होंने साफ कर दिया वह अब इस ट्राई सीरीज में खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे। पीसीबी साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले ट्राई सीरीज के मुकाबले के लिए हारिस रऊफ की जगह पर रिप्लेसमेंट प्लेयर के तौर पर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकिफ जावेद को शामिल किया है। यदि पाकिस्तान इस मुकाबले को जीत लेती तो वह फाइनल के लिए अपनी जगह को पक्का कर लेगी क्योंकि उन्हें और अफ्रीका दोनों को अपने पहले मुकाबले में इस ट्राई सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले हारिस के फिट होने की उम्मीद

पीसीबी ने अपने इस बयान में ये भी बताया कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले हारिस रऊफ के पूरी तरह फिट होने की उम्मीद है। इसी वजह से उन्होंने सिर्फ ट्राई सीरीज के लिए रऊफ के रिप्लेसमेंट प्लेयर के नाम का ऐलान किया है। पाकिस्तान की टीम को आगामी मेगा टूर्नामेंट में पहला मुकाबला कराची के नेशनल स्टेडियम में 19 फरवरी को न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ खेलना है। इसके बाद वह 23 फरवरी को भारत के खिलाफ दुबई के मैदान पर मैच खेलने उतरेगी। ग्रुप-ए में पाकिस्तान की टीम अपना आखिरी मुकाबला 27 फरवरी को रावलपिंडी के मैदान पर बांग्लादेश की टीम के खिलाफ खेलेगी।

ये भी पढ़ें

Champions Trophy 2025: पाकिस्तानी टीम में जबरदस्त खौफ, अपने ही घर में होगी भयंकर बेइज्जती

अफगानिस्तान टीम को लगा Champions Trophy 2025 से पहले बड़ा झटका, मिस्ट्री स्पिनर हुआ बाहर

Latest Cricket News



[full content]

Source link
#Champions #Trophy #स #पहल #बढ #गई #पकसतन #टम #क #टशन #रपलसमट #पलयर #क #कय #गय #ऐलन #India #Hindi