0

Chandra Grahan : 18 सितंबर को लग रहा इस साल का आखिरी चंद्रग्रहण, क्‍या भारत में दिखेगा?

Share

सूर्यग्रहण (Solar eclipse) और चंद्रग्रहण (Lunar eclipse) दो ऐसी खगोलीय घटनाएं हैं, जो पूरी दुनिया के लोगों का ध्‍यान खींचती हैं। कहीं विज्ञान के नजरिए से तो कहीं आध्‍यात्‍म के नजर‍िए से। सितंबर का महीना फ‍िर एक ग्रहण लेकर आ रहा है। इस साल का दूसरा और आखिरी चंद्रग्रहण (Lunar Eclipse) लगने वाला है 17 सितंबर को। यह एक आंशिक चंद्रग्रहण होगा। यह कहां-कहां दिखाई देगा? क्‍या भारत में यह प्रभावी होगा? आइए जानते हैं।
 

Lunar Eclipse September 2024 Date and Time

आंशिक सूर्यग्रहण 17 सितंबर को लगेगा। कई जगह यह 18 सितंबर को भी दिख सकता है। भारतीय समय के अनुसार, चंद्रग्रहण की शुरुआत सुबह 6.11 बजे से होगी। 
 

क्‍या भारत में दिखाई देगा चंद्रग्रहण 

जिस वक्‍त ग्रहण लगना शुरू होगा, भारत में सुबह हो जाएगी। इस वजह से ग्रहण को इंडिया में नहीं देखा जा सकेगा। स्पेसडॉटकॉम के अनुसार, आंशिक चंद्रग्रहण को उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका के कुछ हिस्सों के अलावा एशिया और रूस के पश्चिमी क्षेत्रों और अंटार्कटिका के कुछ एरिया में देखा जा सकेगा। 
 

क्‍या है चंद्रग्रहण की टाइमिंग 

भारत में यह ग्रहण प्रभावी नहीं है, लेकिन अगर आप इस खगोलीय घटना में दिलचस्‍पी रखते हैं तो चंद्रग्रहण की टाइमिंग जानना जरूरी है। आप उस समय इंटरनेट पर ऑनलाइन लाइव ग्रहण देख पाएंगे। भारतीय समय के अनुसार ग्रहण की शुरुआत 18 सितंबर की सुबह 6 बजकर 11 मिनट पर होगी। टाइम एंड डेट के अनुसार, इसका सबसे ज्‍यादा प्रभाव सुबह 8 बजकर 14 मिनट पर नजर आएगा। सुबह 10 बजकर 17 मिनट पर ग्रहण खत्‍म हो जाएगा। 

साल 2024 का पहला चंद्रग्रहण 25 मार्च को दिखाई दिया था। वह उपछाया (Penumbral) चंद्रग्रहण था। ऐसे ग्रहण में चंद्रमा, पृथ्वी की छाया के एक बाहरी इलाके से गुजरता है जिसे पेनुम्ब्रा कहा जाता है। ग्रहण को यूरोप, ऑस्‍ट्रेलिया, अफ्रीका, नॉर्थ-ईस्‍ट एशिया, उत्तरी अमेरिका, दक्षिणी अमेरिका आदि में देखा गया था।
 

Source link
#Chandra #Grahan #सतबर #क #लग #रह #इस #सल #क #आखर #चदरगरहण #कय #भरत #म #दखग
https://hindi.gadgets360.com/science/chandra-grahan-2024-september-timings-visibility-in-india-how-to-watch-online-news-6541529