इंदौर के द्वारकापुरी थाना इलाके में चाइनीज डोर की चपेट में आकर 20 साल के युवक हिमांशु सोलंकी की मौत हो गई। वह अपने दोस्त के साथ बाइक पर गैस की टंकी लेने जा रहा था, तभी वह चाइनीज डोर की चपेट में आ गया और उसका गला कट गया।
By Prashant Pandey
Publish Date: Wed, 15 Jan 2025 01:55:52 PM (IST)
Updated Date: Wed, 15 Jan 2025 02:28:38 PM (IST)
HighLights
- चाइनीज डोर की चपेट में आकर युवक की मौत।
- इंदौर पुलिस ने एफएसएल जांच करवाएगी।
- परिजनों ने द्वारकापुरी थाने के सामने धरना दिया।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। इंदौर के द्वारकापुरी थाना इलाके में चाइनीज डोर की चपेट में आकर 20 साल के युवक की मौत हो गई। युवक का नाम हिमांशु पिता संजय सोलंकी है, जो मनावर धार का रहने वाला था।
हिमांशु अपने दोस्त के साथ बाइक पर गैस की टंकी लेने था रहा था। इस दौरान वह चाइनीज डोर की चपेट में आ गया और उसका गला कट गया। घटना के बाद उसकी मौत हो गई। इधर परिजन उसका शव लेकर द्वारकारपुरी थाने के सामने धरने पर बैठ गए।
इधर पुलिस का दावा है कि युवक की मौत चाइनीज डोर से नहीं हुई है। इसकी एफएसएल जांच करवाई जाएगी। हिमांशु महू के भैरूलाल पाटीदार कॉलेज में सेकेंड ईयर का छात्र था।
इधर, उज्जैन में पतंगबाजी के दौरान दो युवक छत से गिरे, 12 चाइना डोर से हुए घायल
पतंगबाजी के दौरान उज्जैन में कई जगह हादसे हुए हैं। महाकाल क्षेत्र तथा बिलोटीपुरा में पतंग उड़ा रहे दो युवक छत से गिर गए। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जबकि चाइना डोर की चपेट में आने के कारण 12 से ज्यादा दोपहिया वाहन चालक व पैदल जा रहे लोगों के हाथ-पैर कट गए हैं। आगर रोड पर बाइक से जा रहे एक युवक की चाइना डोर से नाक कट गई है। इलाज के लिए उसे चरक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पतंगबाजी लोगों के लिए जानलेवा
मकर संक्रांति पर पतंगबाजी लोगों के लिए जानलेवा साबित हो गई है। मंगलवार को महाकाल मंदिर क्षेत्र में एक घर की छत पर पतंगबाजी कर रहा धर्मेंद्र पुत्र भगवान बंगरिया उम्र 40 वर्ष निवासी कहारवाड़ी छत से नीचे गिर गया। गंभीर चोट लगने पर उसे पहले चेरिटेबल अस्पताल ले जाया गया था। जहां हालत खराब होने पर आरडी गार्डी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।
इसी प्रकार हुसैन पुत्र जुल्फिकार उम्र 30 वर्ष निवासी केडी गेट मंगलवार को बिलोटीपुरा में परिचित के घर की छत पर पतंग उड़ा रहा था। जहां संतुलन बिगड़ने के कारण छत से नीचे गिर गया था। गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए चरक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बाइक सवार युवक की चाइना डोर से कटी नाक
आगर रोड पर बाइक से जा रहे विशाल पुत्र एल्विन उम्र 30 वर्ष निवासी मिशन कंपाउंड देवास रोड के चेहरे पर चाइना डोर गिर गई थी। विशाल ने बाइक रोकी तब तक डोर के कारण उसकी नाक बुरी तरह कट गई। खून से लथपथ विशाल को लोगों को इलाज के लिए चरक अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डाक्टरों ने विशाल की नाक का आपरेशन किया है।
12 लोगों के हाथ-पैर कटे
मकर संक्राति पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में दोपहिया वाहन व पैदल जा रहे लोग भी चाइना डोर की चपेट में आए हैं। आगर रोड पर बाइक से जा रहे भीकमसिंह पुत्र मलखानसिंह उम्र 40 वर्ष निवासी हीरा मिल की चाल के हाथ में चाइना डोर फंस गई थी।
जिससे उसकी हथेली बुरी तरह कट गई। इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मामले में चिमनगंज पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस भी दर्ज किया है। इसके अलावा अजय पुत्र रामचंद्र निवासी इंदिरा गांधी कालोनी भी बाइक से आगर रोड पर गुजर रहा था। सिर पर चाइना डोर फंसने से उसका सिर व कपाल बुरी तरह कट गया।
इलाज कर अस्पताल से छुट्टी दी
चरक अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार दिनभर में 12 से अधिक लोग चाइना डोर से हाथ-पैर कटने के कारण उपचार के लिए पहुंचे थे। हालांकि चोट गंभीर नहीं होने के कारण उन्हें इलाज कर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
बता दें कि एक माह के दौरान चाइना डोर से गला कटने के कारण पांच लोग घायल हो चुके हैं। जबकि 15 जनवरी 2022 को जीरो पाइंट पुल से दोपहिया वाहन से गुजर रही 11वीं कक्षा की छात्रा नेहा आंजना की चाइना डोर से गला कटने के कारण मौत हो गई थी।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-indore-news-20-year-old-youth-dies-due-to-chinese-manjha-8376630
#Chinese #Manjha #Indore #इदर #म #चइनज #मझ #स #कट #गय #गल #सल #क #यवक #क #मत