0

Chinese Manjha Ujjain: उज्जैन में चाइना डोर से युवक का गला कटा, 20 टांके लगाना पड़े

उज्जैन में चाइना डोर के कारण एक युवक का गला बुरी तरह कट गया। वह अपने दोस्त के साथ बाइक से गुजर रहा था, तभी गले में चाइना डोर फंस गई। युवक को चरक अस्पताल में 20 टांके लगाए गए हैं। डॉक्टरों ने बताया कि अगर डोर थोड़ी और अंदर जाती तो युवक की जान जा सकती थी।

By Prashant Pandey

Publish Date: Sat, 18 Jan 2025 12:39:25 PM (IST)

Updated Date: Sat, 18 Jan 2025 12:51:58 PM (IST)

उज्जैन के चरक अस्पताल में हुआ घायल युवक का इलाज।

HighLights

  1. युवक को चरक अस्पताल में 20 टांके लगाए गए हैं।
  2. डोर थोड़ी और अंदर जाती तो जान जा सकती थी।
  3. 2022 में चाइना डोर से चली गई थी छात्रा की जान।

नईदुनिया प्रतिनिधि, उज्जैन। चाइना डोर के कारण शुक्रवार शाम को बाइक सवार युवक का गला बुरी तरह कट गया। वह अपने दोस्त के साथ ढांचा भवन से बाइक से गुजर रहा था। गले में एकाएक चाइना डोर फंस गई।

चरक अस्पताल में कंपाउंडर के गले में 20 टांके लगाए गए हैं। बताया जा रहा है कि डोर थोड़ी ओर फंसती तो युवक की जान भी जा सकती थी। फाजलपुरा निवासी मोहम्मद इरशाद पुत्र मोहम्मद इस्माइल उम्र 21 वर्ष दांत के दवाखाने में कंपाउंडर का काम करता है।

तेजी से खून निकलने लगा था

शुक्रवार शाम को वह अपने दोस्त सदावन के साथ बाइक से ढांचा भवन गया था। जहां उसके गले में एकाएक चाइना डोर फंस गई थी। जिससे उसके गले से तेजी से खून निकलने लगा था। जिस पर इरशाद का दोस्त सदावन उसे तत्काल चरक अस्पताल लेकर पहुंचा था।

जहां डॉक्टर ने उसका उपचार शुरू किया। स्वजन ने बताया कि इरशाद के गले में 20 टांके लगाए गए हैं। चाइना डोर थोड़ी सी और अंदर की ओर जाती तो उसकी जान भी जा सकती थी।

naidunia_image

चरक अस्पताल में उपचार करवाने के बाद स्वजन इरशाद को उपचार के लिए निजी अस्पताल ले गए। जहां उसकी हालत स्थिर है। चाइना डोर के उपयोग व बिक्री पर प्रतिबंध के बाद भी धडल्ले से बिक्री की गई है।

इस साल 20 लोग चाइना डोर की चपेट में आ चुके

इस साल चाइना डोर की चपेट में आने से महाकाल थाने के समीप इलेक्ट्रिशियन, शिप्रा विहार में बाइक सवार युवक, जीरो पाइंट ब्रिज पर दोपहिया वाहन चालक, इंदौर रोड पर बीमा एजेंट व मकर संक्रांति पर एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए थे। बता दें कि 15 जनवरी 2022 को जीरो पाइंट ब्रिज से गुजर रही छात्रा नेहा आंजना की गला कटने से मौत हो गई थी।

naidunia_image

ड्रोन कैमरों से रखी नजर, दो दर्जन लोगों को पकड़ा

चाइना डोर बेचने व उपयोग करने वाले लोगों के खिलाफ उज्जैन पुलिस ने सख्त कार्रवाई की थी। मकर संक्रांति से पूर्व महाकाल, नीलगंगा, चिमनगंज, कोतवाली, नागझिरी पुलिस ने दो दर्जन से ज्यादा लोगों को चाइना डोर के साथ पकड़ा था।

पुलिस ने इन पर केस दर्ज किए हैं। वहीं पुलिस ने ड्रोन कैमरों से भी घरों की छत पर नजर रखकर चाइना डोर का उपयोग करने वालों पर कार्रवाई की थी।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fujjain-chinese-manjha-ujjain-youth-throat-slashed-by-china-dor-in-ujjain-20-stitches-required-8377163
#Chinese #Manjha #Ujjain #उजजन #म #चइन #डर #स #यवक #क #गल #कट #टक #लगन #पड