आईएसएस पर मौजूद अंतरिक्ष यात्री ‘जैस्मीन मोघबेली’ (Jasmin Moghbeli) ने सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए गए एक पोस्ट में लिखा, स्पेस स्टेशन से मेरी क्रिसमस! खास यह है कि स्पेस स्टेशन में इस बार यहूदी फेस्टिवल हनुक्का (Hanukkah) को भी सेलिब्रेट किया गया।
Merry Christmas from the @Space_Station!
While I especially miss my friends and family back home this time of year, I wouldn’t trade the unique memories I’m making with my space family. We have found little ways to make the holidays feel like the holidays up here. Later today,… pic.twitter.com/lZygRVTWiq
— Jasmin Moghbeli (@AstroJaws) December 25, 2023
‘जैस्मीन मोघबेली’ आईएसएस पर मौजूद ‘एक्सपिडिशन 70′ टीम का हिस्सा हैं। तस्वीर में उनके साथ 3 और अंतरिक्ष यात्री भी दिखाई दे रहे हैं, जिन्होंने फेस्टिवल में हिस्सा लिया। उन सभी ने क्रिसमस की टोपी पहनी हुई है। टेबल पर खाने-पीने का सामान दिखाई देता है।
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि जीरो ग्रैविटी की वजह से वैज्ञानिकों की टेबल पर रखी चम्मचें, कैंची आदि हवा में हैं। मोजों को लटकाया गया है। ज्यादातर गिफ्ट्स को टेप किया गया है, ताकि वह अपनी जगह पर रहें। अंतरिक्ष में मौजूद वैज्ञानिकों की यह टीम अगले साल धरती पर लौटेगी।
इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन धरती से 400 किलोमीटर ऊपर एक ऐसी लैब है, जहां वैज्ञानिकों की एक टीम हमेशा तैनात रहती है। वहां तमाम प्रयोगों को किया जाता है। आईएसएस पूरी पृथ्वी के ऊपर से गुजरता है और तमाम देशों को कवर करता है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) साल 2030 तक आईएसएस को डीऑर्बिट करना चाहती है यानी उसे सुरक्षित रूप से पृथ्वी पर गिरा दिया जाएगा।
Source link
#Christmas #Space #टबल #पर #खड #चममच #लटक #हए #मज #अतरकष #म #कछ #य #मन #करसमस #दख #Photos
2023-12-27 08:06:55
[source_url_encoded