वाशिंगटन: अमेरिका की सीनेट ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रक्षा मंत्री के रूप में पीट हेगसेथ का नाम को आगे बढ़ाया है। वहीं जॉन रैटक्लिफ को सीआईए का प्रमुख नियुक्त किया किया है। हालांकि, डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसदों ने हेगसेथ पर लगे आरोपों और अमेरिकी सेना का नेतृत्व करने में अनुभव की कमी को लेकर उनके नाम पर कड़ी आपत्ति जताई। अलास्का की सीनेटर लीसा मुर्कोव्स्की और माइने की सीनेटर सुसान कोलिन्स ने भी हेगसेथ का समर्थन करने से इनकार कर दिया और ट्रंप एवं उनके सहयोगियों से नाता तोड़ लिया है जो कि हेगसेथ के नाम पर पुष्टि के लिए व्यापक अभियान चला रहे हैं।
वहीं भूतपूर्व सैनिक और ‘फॉक्स न्यूज’ के मेजबान रहे हेगसेथ पर अत्यधिक शराब पीने और महिलाओं के प्रति आक्रामक व्यवहार करने के आरोप रहे हैं, जिसका उन्होंने खंडन किया है। उनके नाम पर पुष्टि के लिए 49 के मुकाबले 51 वोट पड़े और अंतिम वोट शुक्रवार को होने की उम्मीद है। सीनेट में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता चक शूमर ने अपने सहयोगियों से गंभीरता से सोचने का आग्रह किया और पूछा ‘‘क्या हेगसेथ वह सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति हैं जो विश्व की सबसे बड़ी सेना का नेतृत्व कर सकते हैं?’’ मुर्कोव्स्की ने कहा कि उनका व्यवहार सेना से अपेक्षित व्यवहार से ‘‘बिल्कुल विपरीत’’ है। उन्होंने उनके पिछले बयानों पर भी ध्यान दिलाया कि जिसमें उन्होंने कहा था कि महिलाओं को सैन्य लड़ाकू भूमिकाएं नहीं निभानी चाहिए।
अमेरिका में सीनेट ने जॉन रैटक्लिफ को सीआईए का प्रमुख नियुक्त किया
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपने नए मंत्रिमंडल में दूसरा सदस्य मिल गया है, यहां सीनेट ने जॉन रैटक्लिफ को सीआईए निदेशक के रूप में नियुक्त किए जाने की मंजूरी दे दी है। राष्ट्रपति के तौर पर ट्रंप के प्रथम कार्यकाल के दौरान रैटक्लिफ राष्ट्रीय खुफिया निदेशक थे और वे इस पद पर तथा देश की प्रमुख जासूसी एजेंसी सीआईए के शीर्ष पद पर आसीन होने वाले पहले व्यक्ति हैं। टेक्सास रिपब्लिकन पूर्व में संघीय अभियोजक थे, जो ट्रंप पर लगे महाभियोग के दौरान सांसद के रूप में कार्य करते हुए ट्रंप के एक प्रखर रक्षक के रूप में उभरे थे।
पिछले सप्ताह सीनेट की सुनवाई में रैटक्लिफ ने कहा कि रूस और चीन जैसे दुश्मनों से निपटने के लिए कृत्रिम मेधा (एआई) जैसी तकनीक का इस्तेमाल करने के मामले में सीआईए को बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अमेरिका को अपनी खुफिया क्षमताओं में सुधार करने की जरूरत है, साथ ही उसे अमेरिकियों के नागरिक अधिकारों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करनी चाहिए। (भाषा)
Latest World News
Source link
https%3A%2F%2Fwww.indiatv.in%2Fworld%2Fus%2Fsenate-nod-to-john-rhett-cliffe-as-cia-chief-and-pete-hegseth-as-defense-minister-names-put-forward-2025-01-24-1107771
#CIA #चफ #क #रप #म #जन #रटकलफ #और #रकषमतर #क #तर #पर #पट #हगसथ #क #सनट #क #हर #झड #आग #बढय #नम #India #Hindi