0

‘CID’ के इंस्पेक्टर फ्रेडरिक्स को याद कर भावुक हुए अभिजीत-दया: बोले- इमोशन्स को कंट्रोल करना बहुत मुश्किल; सीजन 2 पर भी की चर्चा

4 मिनट पहलेलेखक: किरण जैन

  • कॉपी लिंक

टीवी शो CID ने सीजन 2 के साथ वापसी की है। हाल ही में, दैनिक भास्कर से हुई एक बातचीत में, शो के एक्टर्स आदित्य श्रीवास्तव और दयानंद शेट्टी ने शो के बारे में बातचीत की।

इस दौरान, उन्होंने सीजन 1 के टीम मेंबर दिनेश फडणीस को भी याद किया, जिनकी डेथ 2023 में हुई थी। शो में उन्होंने फ्रेडी का किरदार निभाया था। पढ़िए बातचीत के कुछ प्रमुख अंश:

जब आप दोनों दिनेश को याद करते हैं, तो क्या वह पल आपके दिल को सबसे ज्यादा छूता है?

अभिजीत: हमारी टीम सच में एक परिवार जैसी थी। जब कोई परिवार से दूर होता है, तो यह गहरे तौर पर महसूस होता है। हम हर खुशी साथ मनाते थे, चाहे गणपति हो या होली। अगर कोई खास दिन होता, तो हम सब एक साथ होते थे। हमारी यादें सिर्फ शूटिंग से नहीं, बल्कि छोटी-छोटी बातों से भी जुड़ी हैं। जब वह बीमार होता, तो मैं उसके पास खड़ा रहता। जब मैं बीमार होता, तो वह मेरा ख्याल रखता।

दया: उसका नाम लेते ही दिल में एक कसक सी उठ जाती है। इमोशन्स को कंट्रोल करना बहुत मुश्किल हो जाता है। वह हमारी टीम के लिए सिर्फ एक साथी नहीं, बल्कि परिवार का हिस्सा था। वह हर किसी के लिए बेहद खास था। सेट पर वह कम बोलता था, लेकिन अपने किरदार में वो हमेशा हंसी-मजाक करता था। उसकी हंसी, उसका सेंस ऑफ ह्यूमर, और वो वन-लाइनर्स, सब कुछ खास था। वह हमेशा हमारी ताकत बनकर साथ रहता था। मुझे आज भी यही लगता है कि वह बहुत जल्दी चला गया, और इसका दुःख हमेशा रहेगा। हम उसे बहुत याद करते हैं।

शो के कुछ सीन मिम्स का हिस्सा बन जाते हैं और लोग उनका मजाक उड़ाते हैं, इस पर आपका क्या रिएक्शन होता है?

दया: हां, हमें ये सब पता है। कुछ लाइनें और सिचुएशन होती हैं, जो सोशल मीडिया पर छा जाती हैं और ट्रेंड करने लगती हैं। और जानकर बहुत अच्छा लगता है कि लोग हमारे काम को मजेदार तरीके से देख रहे हैं। अब तो ऐसा लगता है कि हम इस मुकाम पर पहुंच गए हैं, जहां हमारी एक्टिंग और हमारी लाइनें मिम्स बन जाती हैं।

जैसे जब हम शूटिंग करते हैं और किसी सीन में ‘डॉक्टर कहता है, यह मुर्दा मर चुका है,’ तो हम भी सोचते हैं, ‘क्या ये लाइन सही है?’ लेकिन बाद में समझ आता है कि ऐसी लाइनों पर मीम्स बनेंगे और लोग इस पर हंसी मजाक करेंगे। ये सब कुछ समझ में आता है क्योंकि हमें पता होता है कि कुछ चीजें ऐसी होती हैं जो इंटरनेट पर धमाल मचाती हैं। कभी-कभी वो चीजें बहुत साधारण या होपलेस लगती हैं, लेकिन वही पंच होता है, जो ऑडियंस को हंसी में डाल देता है। और हम तो बस यही करते हैं, अपने ऑडियंस की पसंद को समझकर वही करते हैं जो उन्हें पसंद आए।

CID के सीजन 2 के बारे में आपकी क्या प्रतिक्रिया है? क्या आपको इस शो की वापसी को लेकर कोई खास एक्साइटमेंट महसूस हो रही है?

दया: हां, बहुत ज्यादा एन्जॉय कर रहे हैं हम। जब हमें पता चला कि सीजन 2 आ रहा है, तो हम सभी बहुत खुश थे। काफी समय से इस पर काम चल रहा था और अब ये हो रहा है, तो सभी की खुशी का ठिकाना नहीं। काम करने में बहुत मजा आता है, और ऑडियंस का रिस्पॉन्स भी बहुत अच्छा मिलता है।

जब सीजन 1 के बंद होने की खबर मिली, तो आपके मन में क्या था? क्या इसकी कोई खास वजह थी?

अभिजीत: वो शॉकिंग था, बिल्कुल। हमें नहीं लग रहा था कि शो खत्म हो जाएगा क्योंकि पब्लिक को बहुत पसंद आ रहा था। कहीं ना कहीं यह समझने की कोशिश की कि क्या वजह हो सकती है, लेकिन फिर भी यह हमारी किस्मत थी।

जब पता चला कि अब सीजन 2 आ रहा है, तो हम सब बहुत खुश थे, क्योंकि पिछले कुछ सालों में हमें बार-बार बताया गया कि सीजन 2 आएगा, लेकिन कभी कुछ तय नहीं हो पाया था।

सीजन 2 में कुछ नया या यूनिक दिखने को मिलेगा? टेक्निकल बदलाव और शूटिंग के अनुभव में क्या अंतर आया है?

दया: टेक्निकली बहुत बदलाव आया है। पहले जैसे भारी कैमरे होते थे, अब बहुत सिंपल और हल्के कैमरे हैं। कैमरा वर्क अब काफी आसान हो गया है। ऑडियंस वही है, और उनका कनेक्शन हमारे किरदारों से बहुत गहरा है। सीजन 2 में भी हम वही भावनाएं और कहानी लेकर आ रहे हैं, लेकिन तकनीकी दृष्टिकोण से, बहुत सारी चीजें बदल चुकी हैं। अब कैमरा वर्क और विज़ुअल इफेक्ट्स बहुत बेहतर हो गए हैं, जिससे शोज और भी आकर्षक और प्रॉफेशनल लगते हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link
#CID #क #इसपकटर #फरडरकस #क #यद #कर #भवक #हए #अभजतदय #बल #इमशनस #क #कटरल #करन #बहत #मशकल #सजन #पर #भ #क #चरच
2025-01-23 01:30:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fabhijeet-daya-got-emotional-remembering-inspector-fredericks-of-cid-134337947.html