0

‘Circle to Search’ आसान बनाएगा आपकी खोज, यहां जानें स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

क्या आप अपने Android मोबाइल पर किसी भी चीज को तुरंत ढूंढना चाहते हैं? Google का ‘Circle to Search’ फीचर आपके अपने स्मार्टफोन पर चीजों को सर्च करने के तरीके को एक नई ऊंचाई पर ले जाता है। इस फीचर के साथ आपको बस अपनी स्क्रीन पर एक सर्कल बनाना होता है और Google आपके लिए वह ढूंढ लेगा जो आप चाहते हैं। चाहे वह कोई फोटो हो, टेक्स्ट हो या कोई ऐप हो, ‘Circle to Search’ आपको कुछ ही सेकंड में रिजल्ट्स दिखाएगा। यह फीचर आपका कीमती समय बचा सकता है। इस गाइड में, हम आपको बताएंगे कि आप अपने Android मोबाइल पर ‘Circle to Search’ का यूज कैसे कर सकते हैं।
 

What is ‘Circle to Search’ feature and its use case?

‘Circle to Search’ एक चुटकी में किसी भी चीज की जानकारी लेने या स्क्रीन पर मौजूद ऑब्जेक्ट को खोजने के लिए एक अच्छा फीचर है। यह Android यूजर्स का कीमती समय बचा सकता है। यह यूजर्स को किसी भी ऐप या स्क्रीन पर किसी भी चीज को खोजने की अनुमति देता है। उदाहरण के लिए, आप किसी वेबसाइट पर एक शब्द को हाइलाइट कर सकते हैं और Google आपको उस शब्द के बारे में अधिक जानकारी देगा। आप किसी फोटो को सर्कल कर सकते हैं और Google आपको उस फोटो के बारे में जानकारी देगा। यहां तक की यदि आप किसी फोटो पर मौजूद किसी स्मारक या ऑबजेक्ट को सर्कल करते हैं, तो Google आपको उस स्मारक की लोकेशन या उसका नाम या ऑबजेक्ट को खरीदने के लिंक आदि भी दिखाता है।
 

‘Circle to Search’ availability

‘Circle to Search’ वर्तमान में Google, Samsung, Nothing, Tecno सहित चुनिंदा ब्रांड्स के डिवाइस पर उपलब्ध है। हालांकि, आने वाले समय में इसके बड़े पैमाने पर उपलब्ध होने की उम्मीद है।

अब हम आपको स्टेप-बाय-स्टेप बताएंगे कि आप अपने Android मोबाइल पर ‘Circle to Search’ का यूज कैसे कर सकते हैं:

  • सबसे पहले आपको वो ऐप या तस्वीर या टेक्स्ट को स्क्रीन पर सामने रखना होगा, जिसमें मौजूद ऑबजेक्ट या टेक्स्ट को आप सर्च करना चाहते हैं।
  • अब यदि आपके डिवाइस पर 3-Button नेविगेशन एक्टिवेट है, तो आपको Circle to Search डिप्लॉय करने के लिए Home बटन को थोड़ी देर तक दबाए रखना होगा।
  • वहीं, यदि आपको डिवाइस पर जेस्चर नेविगेशन ऑन है, तो आपको नेविगेशन बार (स्क्रीन के बिल्कुल बॉटम सेंटर पर मौजूद) पर लॉन्ग प्रेस करना होगा।
  • अब सर्कल टू सर्च फीचर एक्टिवेट हो जाएगा और आपको उस कंटेंट के ऊपर सर्कल बनाना है, जिसके बारे में आप किसी भी प्रकार की जानकारी सर्च करना चाहते हैं।
  • सर्कल बनाते ही आधी स्क्रीन पर Google पेज पॉप-अप होगा, जिसमें सभी उपलब्ध जानकारी मौजूद होगी।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link
#Circle #Search #आसन #बनएग #आपक #खज #यह #जन #सटपबयसटप #गइड
2024-12-29 08:40:29
[source_url_encoded