सीएम डॉ. मोहन यादव आज इंदौर में रहेंगे। वह दोपहर 4 बजे भोपाल से रवाना होकर 4:30 बजे इंदौर पहुंचेंगे। इंदौर में वह सबसे पहले बीएसएफ के आयोजित अखिल भारतीय पुलिस निशानेबाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद वह प्रगति नगर मैदान जाएंगे और वहां से वी
.
देश के श्रेष्ठ 600 निशानेबाज आज से इंदौर में अपना हुनर दिखाएंगे। अखिल भारतीय पुलिस निशानेबाजी प्रतियोगिता की शुरुआत आज से इंदौर में हो रही है। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे। यह आयोजन इंदौर के रेवती रेंज में होगा, जिसमें सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और सीएपीएफ की टीमें भाग लेंगी।
बीएसएफ के केंद्रीय आयुध और युद्ध कौशल विद्यालय (सीएसडब्ल्युटी) द्वारा आयोजित यह 18वीं अखिल भारतीय पुलिस निशानेबाजी प्रतियोगिता 24 से 29 मार्च तक चलेगी। इसमें देश के सभी पुलिस संगठनों के महिला और पुरुष प्रतिभागी, अधिकारी सहित 600 से अधिक कार्मिक भाग लेंगे और उत्कृष्टता के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। इस छह दिवसीय मेगा इवेंट के दौरान रेवती रेंज में कुल 17 स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी।
6 दिन चलेगा यह इंवेंट
यह चैम्पियनशिप हमारे पुलिस कर्मियों को अपने असाधारण कौशल का प्रदर्शन करने के साथ-साथ पुलिस बलों के बीच खेल भावना और एकता को मजबूत करने का अवसर प्रदान करेगी। इस चैम्पियनशिप के कई इवेंट ओलंपिक स्पर्धाओं से मेल खाते हैं।
प्रतियोगिता के माध्यम से नई प्रतिभाओं की खोज की जाएगी और ऐसे खिलाड़ियों का चयन करने का प्रयास किया जाएगा, जो भविष्य में पुलिस बलों और देश का प्रतिनिधित्व कर सकें, साथ ही विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में भाग ले सकें। इस प्रतियोगिता को देखने आम लोग भी जा सकते हैं।
#ड #महन #यदव #आज #इदर #आएग #अखल #भरतय #पलस #नशनबज #परतयगत #क #शभरभ #करग #दन #चलग #यह #इवट #Indore #News
#ड #महन #यदव #आज #इदर #आएग #अखल #भरतय #पलस #नशनबज #परतयगत #क #शभरभ #करग #दन #चलग #यह #इवट #Indore #News
Source link