0

CM डॉ. यादव कल आ सकते हैं पचमढ़ी और मढ़ई: निजी दौरे के लिए हेलीपैड तैयार, प्रशासन तैयारी में जुटा – narmadapuram (hoshangabad) News

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव साल 2024 के अंतिम दिन कल (मंगलवार) हिल स्टेशन पचमढ़ी आ सकते हैं। सीएम डॉक्टर यादव के संभावित प्राइवेट दौरा है। इसकी सूचना सोमवार देर शाम को आई है।

.

उनके दौरे को लेकर तैयारियां चल रही हैं। सूत्रों के मुताबिक सीएम यादव दोपहर करीब 3 बजे मढ़ई आ सकते हैं। इसके बाद वे पचमढ़ी जाएंगे, जहां रात्रि विश्राम करेंगे। पचमढ़ी में मुख्यमंत्री निवास रविशंकर भवन में तैयारियां चल रही हैं। देर शाम को हेलीपेड भी तैयार किया गया है।

बता दें 6 दिसंबर 2024 को ही सीएम डॉक्टर मोहन यादव सीएम बनने के बाद पहली बार पचमढ़ी आए थे। उन्होंने पहली वूमेन होटल अमलतास का उद्घाटन भी किया था।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fnarmadapuram%2Fnews%2Fchief-minister-dr-mohan-yadav-may-come-to-pachmarhi-and-madhai-tomorrow-134210085.html
#ड #यदव #कल #आ #सकत #ह #पचमढ #और #मढई #नज #दर #क #लए #हलपड #तयर #परशसन #तयर #म #जट #narmadapuram #hoshangabad #News