मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कल (शनिवार) शाम 4 बजे मुरैना आएंगे। वे यहां पर चंबल घड़ियाल सेंचुरी जाएंगे। उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।
.
कलेक्टर अंकित अस्थाना ने CM के भ्रमण की संपूर्ण जिम्मेदारी जिला पंचायत सीईओ को सौंपी है। सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और नगर पुलिस अधीक्षक को तैनाती, यातायात संचालन, ट्रेफिक प्लान और पार्किंग व्यवस्था को संभालने के निर्देश दिए गए हैं। कार्यक्रम के दौरान हेलीपेड की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था के लिए अपर जिला दंडाधिकारी को नियुक्त किया गया है।
#महन #यदव #कल #मरन #आएग #चबल #घडयल #सचर #दखग #वधनसभ #अधयकष #तमर #भ #सथ #रहग #Morena #News
#महन #यदव #कल #मरन #आएग #चबल #घडयल #सचर #दखग #वधनसभ #अधयकष #तमर #भ #सथ #रहग #Morena #News
Source link