कॉमेडियन कपिल शर्मा ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की है।
कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा सोमवार को भोपाल में मुख्यमंत्री निवास पहुंचे। एक्टर कपिल शर्मा ने सीएम डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की। सीएम हाउस में एक्टर कपिल शर्मा और मुख्यमंत्री के बीच करीब आधे घंटे तक चर्चा हुई।
.
एक्टर कपिल शर्मा ने सीएम को बताया कि वे एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में कुछ सप्ताह भोपाल में रहेंगे। कपिल शर्मा ने कहा कि भोपाल न सिर्फ खूबसूरत शहर है बल्कि पूरा मध्यप्रदेश प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण है। यहां फिल्म बनाने के लिए शासन-प्रशासन और सामाजिक स्तर पर अनुकूल वातावरण है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कपिल शर्मा को शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री निवास में सीएम डॉ. मोहन यादव और एक्टर कपिल शर्मा के बीच चर्चा हुई।
#महन #यदव #स #मल #कमडयन #कपल #शरम #भपल #म #कछ #हफत #करग #शटग #कह #पर #परकतक #सदरत #स #परपरण #Bhopal #News
#महन #यदव #स #मल #कमडयन #कपल #शरम #भपल #म #कछ #हफत #करग #शटग #कह #पर #परकतक #सदरत #स #परपरण #Bhopal #News
Source link