0

CM राइस स्कूल के स्टूडेंट्स संसद भवन देखने दिल्ली जाएंगे: जनजाति गौरव दिवस पर सांसद विवेक बंटी साहू की घोषणा – Chhindwara News

छिंदवाड़ा से आदिवासी समाज के छात्र-छात्राएं संसद भवन देखने दिल्ली जाएंगे। यह घोषणा सांसद विवेक बंटी साहू ने जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर छिंदवाड़ा के दशहरा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में की।

.

दरअसल, कार्यक्रम में सी.एम. राइज स्कूल, तामिया के स्टूडेंट्स ने एक सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया, जिसमें जल, जंगल और जमीन की सुरक्षा के लिए रखवाला के रूप में जनजाति समाज को प्रस्तुत किया। दस सदस्यीय दल के छात्र-छात्राओं की प्रस्तुतियों ने सभी अतिथियों और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और उनकी कला एवं उत्साह को देखने के बाद सांसद साहू ने उन्हें संसद भवन दिखाने ले जाने की घोषणा की।

ये स्टूडेंट्स जाएंगे दिल्ली सीएम राइस स्कूल के रमेश भारती, विवेक भारती, साईं मरकाम, अंकुश भारती, हर्षिता जोशी, आ भ्या गोहिया, परी धुर्वे, राधिका उइके, काव्या नर्रे, सुहानी सरवैया, एंज़ल सरवैया, अंजलि मरकाम, शीतल विश्वकर्मा, योगिता डेहरिया संसद भवन जाएंगी।

#रइस #सकल #क #सटडटस #ससद #भवन #दखन #दलल #जएग #जनजत #गरव #दवस #पर #ससद #ववक #बट #सह #क #घषण #Chhindwara #News
#रइस #सकल #क #सटडटस #ससद #भवन #दखन #दलल #जएग #जनजत #गरव #दवस #पर #ससद #ववक #बट #सह #क #घषण #Chhindwara #News

Source link