0

CM विश्राम गृह के बाहर बच्चों ने दिया धरना: प्रिंसिपल का स्थानांतरण रोकने मांग की; कहा-व्यवस्थाएं बिगड़ रही – Ujjain News

उज्जैन में शासकीय ज्ञानोदय विद्यालय के विद्यार्थियों ने बुधवार दोपहर में सीएम विश्राम गृह के सामने धरना दिया हैं। विद्यार्थियों की मांग थी कि उनके प्रिंसिपल का स्थानांतरण रोक कर विद्यालय में ही उन्हें पदस्थ किया जाए।

.

धरने की सूचना मिलने के बाद माधव नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। हालांकि समझाने के बाद भी बच्चें वहां से हटने को तैयार नहीं थे।

सीएम विश्राम गृह के बाहर स्कूली बच्चों ने धरना दिया हैं।

लालपुर क्षेत्र में संचालित शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय के करीब 200 विद्यार्थियों ने बुधवार देवास रोड स्थित मुख्यमंत्री विश्राम गृह के बाहर धरना दे दिया। विद्यार्थियों का कहना था कि उनके विद्यालय में दो महीने पहले प्राचार्य भोजराज सिंह परमार का स्थानांतरण कर दिया हैं। उनकी जगह स्कूल की व्याख्याता संध्या शर्मा को प्राचार्य का प्रभार दिया हैं। ऐसे में प्राचार्य परमार का स्थानांतरण होने से पढ़ाई से लेकर बच्चों की आवासीय व्यवस्थाएं बिगड़ गई हैं।

विद्यालय के छात्र सुमित शिंदे ने बताया कि प्राचार्य भोजराज सिंह परमार का स्थानांतरण रोकने की मांग को लेकर विद्यालय के विद्यार्थी सीएम विश्राम गृह पहुंचे हैं। सभी विद्यार्थी भोजराज सिंह परमार को ही प्राचार्य पदस्थ करने की मांग कर रहे हैं।

मौके पर आए प्रभारी आयुक्त लोकेंद्र शास्त्री ने कहा कि भोजराज सिंह परमार कॉमर्स के व्याख्याता और प्रभारी प्राचार्य भी थे। इनका अटेचमेंट 16 तारीख को ही शासन के आदेश पर निरस्त किया गया, इन्हें हटाकर विद्यालय की वरिष्ठ व्याख्याता को प्राचार्य का प्रभार दिया है। बच्चों को सूचना लगी तो वे यहां पहुंच गए। बच्चों को समझाईश दी जा रही है कि स्थानांतरण शासन की नीति होती है। जो ज्ञापन बच्चों ने दिया है उसे आयुक्त तक पहुंचा दिया जाएगा।

सीएम विश्राम गृह के सामने बच्चों द्वारा धरने देने की सूचना के बाद माधव नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। हालांकि पुलिस अधिकारी ने धरना दे रहे बच्चों को समझाईश दी थी, लेकिन बच्चे उठने को तैयार नही थे। प्रशासन की ओर से प्रभारी आयुक्त लोकेंद्र शास्त्री, एसडीएम एलएन गर्ग सहित अन्य अधिकारी भी धरना स्थल पर पहुंचकर बच्चों को समझाने का प्रयास कर रहे थे।

आवासीय विद्यालय में 476 विद्यार्थी

देवास रोड पर लालपुर क्षेत्र में शासन द्वारा संचालित ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 से 12 तक की कक्षाएं संचालित होती हैं।विद्यालय में 232 छात्राएं और 244 छात्र कुल 476 विद्यार्थी अध्यनरत हैं। विद्यार्थियों को पढ़ानेे के लिए स्थाई शिक्षक के साथ ही गेस्ट फेकल्टी सहित करीब 30 शिक्षक अध्ययन कराते हैं, विद्यार्थी स्कूल प्रांगण में ही छात्रावास में निवास करते हैं।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fujjain%2Fnews%2Fchildren-staged-a-sit-in-protest-outside-cm-rest-house-134142140.html
#वशरम #गह #क #बहर #बचच #न #दय #धरन #परसपल #क #सथनतरण #रकन #मग #क #कहवयवसथए #बगड़ #रह #Ujjain #News