0

CM हेल्पलाइन पर 100 दिन पुरानी पेंडिंग शिकायत पर फटकार: भोपाल कमिश्नर ने लगाई अफसरों की क्लास; कई विषयों पर चर्चा – Bhopal News

कमिश्नर संजीव सिंह ने सोमवार को संभाग के अधिकारियों की मीटिंग की।

भोपाल कमिश्नर संजीव सिंह ने सोमवार को सीएम हेल्पलाइन में 100 दिन पुरानी पेंडिंग शिकायतों पर जिम्मेदार अफसरों को फटकार लगा दी। संभाग के अधिकारियों की क्लास लगाकर उन्होंने पेंडिंग शिकायतों का जल्द निराकरण करने की बात कहीं। वहीं, कई अन्य विषयों पर भी बा

.

कमिश्नर सिंह ने सोमवार को कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में संभागीय अधिकारियों की बैठक ली। इसमें सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों, समाधान एट्रीब्यूट्स, 100 दिनों से अधिक लंबित शिकायतों, अनाज खरीदी, खाद उपलब्धता और राजस्व महाभियान सहित कई मुद्दों की समीक्षा की।

जिन विभागों की शिकायतें ज्यादा पेंडिंग है, उनका निराकरण जल्द करने को कहा। संयुक्त आयुक्त विकास डॉ. विनोद यादव, उपायुक्त राजस्व किरण गुप्ता एवं सभी संभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

अनाज खरीदी और भुगतान की ली जानकारी

कमिश्नर सिंह ने अनाज खरीदी और किसानों को उनके भुगतान की स्थिति की जानकारी भी ली। उन्होंने किसानों को शीघ्र भुगतान और अन्य कार्य समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए।

बैठक में संभाग के विभिन्न विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की गई। कमिश्नर सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी पात्र हितग्राहियों तक योजनाओं का लाभ पारदर्शी और प्रभावी तरीके से पहुंचना चाहिए। उन्होंने जनहित के कार्यों के समाधान में तेजी लाने और समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने पर जोर दिया जा सकें।

#हलपलइन #पर #दन #परन #पडग #शकयत #पर #फटकर #भपल #कमशनर #न #लगई #अफसर #क #कलस #कई #वषय #पर #चरच #Bhopal #News
#हलपलइन #पर #दन #परन #पडग #शकयत #पर #फटकर #भपल #कमशनर #न #लगई #अफसर #क #कलस #कई #वषय #पर #चरच #Bhopal #News

Source link