0

CM Khel Gyantosav 2025: खेल में रुचि है तो ये मौका आपके लिए, एक क्लिक में जाने

CM Khel Gyantosav 2025: खेल में रुचि है तो ये मौका आपके लिए, एक क्लिक में जाने

Last Updated:

Mukhyamantri Khel Gyanotsav 2025: बिहार में मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव का आयोजन हो रहा है, जिसका उद्देश्य पढ़ाई के साथ खेल और खेल के ज्ञान की अभिरुचि को बढ़ावा देना है. यह एक अलग ही तरह की खेल प्रश्न उत्तर प्रत…और पढ़ें

खेल में रुचि रखने वालों के लिए अच्छा मौका (प्रतीकात्मक तस्वीर)

जहानाबाद : बिहार में पहली बार मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य पढ़ाई के साथ खेल और खेल के ज्ञान की अभिरुचि को भी बढ़ावा देना है. यह एक अलग ही तरह की खेल प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता होगा. इसमें प्रदेश के कक्षा 6 से 12वीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं. यह कंपटीशन खेल विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की ओर से आयोजित हो रहा है.

इस प्रतियोगिता के लिए 1 मार्च से 15 मार्च तक बिहार खेल प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट से मुफ्त ऑनलाइन पंजीकरण किया जा सकता है. इसमें खेल से संबंधित प्रश्नोत्तरी होगी. यह प्रतियोगिता तीन चरणों में आयोजित की जाएगी.

पहली प्रतियोगिता होगी जिला लेवल पर
प्रथम चरण जिला स्तरीय, जिसके अंतर्गत 4 ऑनलाइन राउंड प्रतियोगिता आयोजित होंगे. दूसरे चरण के अंतर्गत बिहार के सभी नौ प्रमंडलों में एक दिवसीय लिखित और ऑन स्टेज राउंड प्रतियोगिता आयोजित होगी, जिसमें हर जिले की सिर्फ तीन सर्वश्रेष्ठ टीमें प्रतियोगिता में भाग लेंगी. इस प्रतियोगिता का तीसरा और आखिरी चरण पटना में आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रमंडल स्तरीय तीन टीमें हिस्सा लेंगी.

कैसे करें आवेदन 
इसके लिए आपको खेल विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर https://bssa.crypticsingh.com/registration के माध्यम से निशुल्क ऑनलाइन पंजीकरण किया जा सकता है. पंजीकरण के लिए एक टीम की तरह पंजीकरण करना होगा. टीम में दो सदस्य होंगे, जिनकी जानकारी एक ही फॉर्म में देना अनिवार्य है. पंजीकरण करते समय दोनों प्रतिभागियों के नाम, स्कूल और क्लास नाम, माता और पिता का नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी, आधार नंबर, फोटो (jpeg फॉर्मेट में 30KB तक) की आवश्यकता होगी.

ये हैं नियम 
एक प्रतिभागी एक ही टीम में अपना पंजीकरण करवा सकता हैं. रजिस्ट्रेशन के बाद दोनों सदस्यों को ईमेल आईडी पर यूजर नेम एंड पासवर्ड भेजा जाएगा. मेल पर प्राप्त यूजर नेम पासवर्ड का उपयोग कर सभी ऑनलाइन राउंड में हिस्सा लेना होगा. प्रतिभागी अपने टीम के सदस्य के अलावा किसी अन्य टीम के प्रतिभागी से अपना यूजर नेम पासवर्ड साझा नहीं करें. इसका ख्याल रखना होगा.

कुछ इस तरह होगा खेल प्रतियोगिता
कार्यक्रम के पहले चरण की बात करें तो पहले राउंड में 15 मार्च को दोपहर 4:00 बजे से ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में पंजीकृत टीम में भाग लेंगे. क्विज का समय 1 घंटे होगा. वहीं, दूसरे राउंड में जिसका आयोजन 16 मार्च को होना है, दोबारा दोपहर 4:00 बजे से 5:00 बजे तक ऑनलाइन क्विज में टीमें हिस्सा लेंगे.

तीसरे राउंड में जिसका आयोजन 22 मार्च को किया जाएगा, ऑनलाइन माध्यम से ही 4:00 बजे अपराह्न से 5:00 बजे अपराह्न तक टीमें ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में भाग लेंगे. वहीं, जिला स्तर पहले चरण के चौथे राउंड में, जिसका आयोजन 23 मार्च को किया जाएगा शाम 4:00 बजे से 5:00 बजे तक टीम ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में भाग लेंगे.

इसके बाद फर्स्ट राउंड में यानी जिला स्तर पर चयनित शीर्ष की तीन टीमें प्रमंडल स्तर पर आयोजित ऑफलाइन क्विज में भाग लेंगे. मगध प्रमंडल के लिए यह प्रतियोगिता गया में 12 अप्रैल को प्रमंडल स्तरीय क्विज आयोजित की जाएगी.

homesports

CM Khel Gyantosav 2025: खेल में रुचि है तो ये मौका आपके लिए, एक क्लिक में जाने

[full content]

Source link
#Khel #Gyantosav #खल #म #रच #ह #त #य #मक #आपक #लए #एक #कलक #म #जन