0

Cold Waves in Indore: इंदौर में स्कूलों का समय बदला, बर्फीली हवा से पड़ रही कड़ाके की ठंड

इंदौर में पिछले तीन दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड के बाद प्रशासन ने स्कूल का समय(Indore School Time Change) बदलने का आदेश जारी किया है। इसके अनुसार नर्सरी से आठवीं क्लास तक के विद्याथिर्यों की कक्षाएं सुबह 9 बजे से पहले नहीं लगेंगी। यह निर्देश जिले के सभी स्कूलों के लिए जारी किया गया है।

By Prashant Pandey

Publish Date: Thu, 12 Dec 2024 06:45:00 AM (IST)

Updated Date: Thu, 12 Dec 2024 06:45:00 AM (IST)

इंदौर में ठंड से बच्चों को बचाने स्कूल का समय बदला गया। फाइल फोटो

HighLights

  1. नर्सरी से 8वीं तक के कक्षाओं का संचालन 9 बजे से होगा।
  2. प्रभारी कलेक्टर शिवम शर्मा ने बुधवार को जारी किया आदेश।
  3. तेज ठंड से बच्चों के स्वास्थ्य पर असर पड़ने की आशंका।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर (School Timings Change Indore)। पिछले तीन दिनों से न्यूनतम तापमान में गिरावट के चलते प्रशासन ने नर्सरी से कक्षा आठवीं तक की कक्षाओं के समय में बदलाव किया है। प्रभारी कलेक्टर शिवम वर्मा ने बुधवार को आदेश जारी किया है।

सभी शासकीय/अशासकीय अनुदान प्राप्त/ मान्यता प्राप्त/ सीबीएसई/ आईसीएसई/ माध्यमिक शिक्षा मण्डल और समस्त बोर्ड से सम्बद्ध विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका को देखते हुए नर्सरी से आठवीं तक की शालाओं का संचालन सुबह 9 बजे के पूर्व नहीं करने के आदेश जारी किए है।

दिन का तापमान 2.4 डिग्री बढ़ा, पारा 24.5 पर पहुंचा

उत्तर भारत में बर्फबारी से ठंड का असर बना है। बुधवार को बर्फीली हवाएं चलती रही। दिन के तापमान में 2.4 डिग्री की बढ़ोत्तरी देखी गई। साथ ही धूप निकलने से भले ही दिन में ठंड थोड़ी कम महसूस हुई। बावूजद इसके तीसरे दिन सामान्य से चार डिग्री तापमान कम रहा।

naidunia_image

पारा 10 डिग्री नीचे रहा

मगर रात का पारा दस डिग्री से नीचे रहा। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत में बर्फबारी का असर अगले पांच से छह दिन ओर रहेगा। ठंड की यह स्थिति पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ के कम प्रभाव और हवा के पैटर्न में बदलाव की वजह से बनी है।

दृश्यता तीन हजार मीटर तक पहुंची

बुधवार अलसुबह धुंध छाई रही। सुबह पांच बजे दृश्यता तीन हजार मीटर तक पहुंच गई। धूप निकलते ही मौसम साफ हो गया और दस बजे तक दृश्यता छह हजार मीटर दर्ज की गई। बीते चौबींस घंटों की तुलना में बुधवार को दिन का तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस बढ़ गया।

उत्तरी-पूर्वी दिशा से दिनभर हवा चलती रही। अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री कम था। जबकि न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा की रफ्तार आठ किमी प्रतिघंटे रही।

मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बर्फवारी का असर इंदौर और आसपास के इलाकों में देखने को मिलेगा। तापमान कम रहेगा। ठंड बढ़ सकती है। अगले तीन दिन तक रात का तापमान 8-10 डिग्री के बीच रहेगा।

Source link
#Cold #Waves #Indore #इदर #म #सकल #क #समय #बदल #बरफल #हव #स #पड #रह #कडक #क #ठड
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-cold-waves-in-indore-school-timings-changed-in-indore-cold-wave-due-to-icy-winds-8372123