फिलहाल यह मंगल और बृहस्पति के बीच ऑर्बिट में ट्रैवल कर रहा है। आमतौर पर इसे किसी बड़े टेलीस्कोप के जरिए देखा जा सकता है, लेकिन अक्टूबर में यह बिना टेलीस्कोप के नजर आएगा। एक दुर्लभ खगोलीय घटना होगी। वैज्ञानिकों का अनुमान है कि रात के समय A3 धूमकेतु, शुक्र ग्रह की तरह चमकीला नजर आ सकता है।
रिपोर्ट के अनुसार, A3 धूमकेतु आता है ऊर्ट क्लाउड से (Oort Cloud)। यह हमारे सौर मंडल का ऐसा इलाका है, जो लाखों धूमकेतुओं का घर है। A3 धूमकेतु को पिछले साल ही खोजा गया था।
फरवरी 2023 में दक्षिण अफ्रीका के ATLAS टेलीस्कोप और चीन की त्सुचिनशान ऑब्जर्वेट्री के खगोलविदों ने मिलकर इसका पता लगाया। रिपोर्ट के अनुसार, यह अक्टूबर मध्य में दिखाई देगा। जानी-मानी वेबसाइट वर्चुअल टेलीस्कोप प्रोजेक्ट ने A3 धूमकेतु की एक इमेज शेयर की है, जो 5 मई को खींची गई थी।
वेबसाइट ने लिखा है कि धूमकेतु का न्यूक्लियस दिखाई दे रहा है। इसकी पूंछ में बदलाव देखा जा रहा है। नासा के अनुसार, धूमकेतु एक तरह के अवशेष हैं, जिनका निर्माण सौर मंडल के बनने के दौरान धूल, चट्टान और बर्फ से हुआ। धूमकेतुओं की चौड़ाई कुछ किलोमीटर से सैकड़ों किलोमीटर तक होती है।
सूर्य की परिक्रमा करने के दौरान धूमकेतु गर्म हो जाते हैं और चमकने लगते हैं। इनमें मौजूद मटीरियल से धूमकेतु की पूंछ बनती है, जो लाखों मील लंबी हो सकती है।
Source link
#Comet #पथव #क #ओर #आ #रह #धमकत #बन #दरबन #दखई #दग #कब #पहचग #जन
2024-05-27 12:28:28
[source_url_encoded