0

Consistent ने नया सिक्योरिटी कैमरा 2MP Wi-Fi Smart Dual Light किया लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Consistent Infosystems की ओर से नया स्मार्ट होम सिक्योरिटी कैमरा लॉन्च किया गया है। यह कंपनी का नया 2MP Wi-Fi Smart Dual Light Camera है। कैमरा साइज में 108 x 69 x 69 mm का है और इसका वजन 245 ग्राम है। कंपनी के अनुसार यह इंस्टॉल करने में आसान है और पोर्टेबल भी है। यह 355° हॉरिजॉन्टल रोटेट हो सकता है और 110° वर्टीकल टिल्ट हो सकता है। इसे मोबाइल या कंप्यूटर से आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है। जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में। 
 

Consistent 2 MP Wi-Fi Smart Dual Light Camera Price

Consistent 2 MP Wi-Fi Smart Dual Light Camera की कीमत 2,999 रुपये है। यह कंपनी के ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। इसके अलावा यह अन्य प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स से भी खरीदा जा सकता है। 
 

Consistent 2 MP Wi-Fi Smart Dual Light Camera Specifications

Consistent का यह नया सिक्योरिटी कैमरा साइज में 108 x 69 x 69 mm का है और इसका वजन 245 ग्राम है। कंपनी के अनुसार यह इंस्टॉल करने में आसान है और पोर्टेबल भी है। यह 355° हॉरिजॉन्टल रोटेट हो सकता है और 110° वर्टीकल टिल्ट हो सकता है। जिसके कारण यह एक वाइड एरिया को कवर कर सकता है। मोबाइल या PC से यह आसानी से कनेक्ट हो सकता है जिससे इसे कहीं से भी मॉनिटर किया जा सकता है। इसमें प्री-रिकॉर्डेड वॉयस अलार्म भी दिया गया है। 

कैमरा में स्मार्ट ह्यूमन एंड मोशन डिटेक्शन क्षमता भी है। यह Alexa के साथ भी कम्पैटिबल है जिससे इसे वॉयस कमांड के जरिए भी ऑपरेट किया जा सकता है। कैमरा में माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट भी दिया गया है। कैमरा में बिल्ट-इन माइक्रोफोन दिया गया है और स्पीकर भी है। यूजर डिवाइस के माध्यम से कम्युनिकेट भी कर सकता है। 

यह 2MP की वीडियो क्वालिटी को सपोर्ट करता है जो कि 1280×1080 रिजॉल्यूशन में वीडियो कैप्चर कर सकता है। इसमें नाइट विजन मोड भी दिया गया है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link
#Consistent #न #नय #सकयरट #कमर #2MP #WiFi #Smart #Dual #Light #कय #लनच #जन #कमत #और #फचरस
2025-01-26 13:27:54
[source_url_encoded