0

Crime News: इंदौर में मानसिक विक्षिप्त युवती संग दुष्कर्म, अर्धनग्न हालत में सड़क पर घूमती रही


इंदौर में युवती के साथ दुष्कर्म।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


इंदौर में दुष्कर्म का शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। सदर बाजार थाना क्षेत्र में एक युवक ने मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती के साथ घिनौना कृत्य किया और उसे छोड़ कर भाग गया। युवती क्षेत्र में अर्धनग्न हालत में घूमती रही। जब रहवासियों ने उसे इस हालत में देखा तो पुलिस को सूचना दी।

Trending Videos

इसके बाद पुलिस ने युवती को मेडिकल के लिए अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद युवती के साथ दुष्कर्म होने की पुष्टि की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार सदर बाजार क्षेत्र की नीलकंठ काॅलोनी में मानसिक रूप से विक्षिप्त यह युवती अक्सर अकेली घूमती रहती है। उसे रात को घूमते हुए 20 वर्षीय युवक सोनू उर्फ साहिल सोनी ने देखा तो वह उसे अपने साथ सुनसान क्षेत्र में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद वह युवती को अकेला छोड़कर भाग गया। युवती जब अर्धनग्न हालत में गलियों में घूमने लगी तो रहवासियों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी।

मौके पर महिला पुलिस व पुलिस अफसर पहुंचे और युवती से पूछताछ की, लेकिन वह आरोपी का नाम नहीं बता पाई। पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किए तो पता चला कि क्षेत्र में हम्माली करने वाले युवक साहिल सोनी के साथ युवती को देखा था। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ दुष्कर्म की धारा के तहत केस दर्ज किया है।

Source link
#Crime #News #इदर #म #मनसक #वकषपत #यवत #सग #दषकरम #अरधनगन #हलत #म #सडक #पर #घमत #रह
https://www.amarujala.com/madhya-pradesh/indore/indore-news-rape-of-a-mentally-disturbed-girl-in-indore-the-girl-kept-roaming-on-the-road-in-a-semi-nude-con-2024-10-23
2024-10-23 01:28:09