0

CSK टीम के पूर्व खिलाड़ी की हुई ऐसी दुर्गति, कर ली शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी – India TV Hindi

Image Source : PTI
शार्दुल ठाकुर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शार्दुल ठाकुर ने अपने 4 ओवर्स में दिए

Shardul Thakur concedes 69 Runs: सऊदी अरब के जेद्दा शहर में 24 और 25 नवंबर को हुए आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में इस बार सभी 10 फ्रेंचाइजियों की पहली पसंद भारतीय टीम के खिलाड़ी रहे और इसी कारण उनको लेकर जमकर बोली भी लगते हुए देखने को मिली। हालांकि कुछ ऐसे नाम भी इसमें थे जो एक समय टीम इंडिया का अहम हिस्सा तो रहे लेकिन पिछले कुछ सालों में उनके प्रदर्शन में आई गिरावट को देखते हुए आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने उन्हें अपनी टीम में लेने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। इसी में एक नाम ऑलराउंडर खिलाड़ी और लॉर्ड के नाम से पहचाने जाने वाले शार्दुल ठाकुर का शामिल है, जो मेगा ऑक्शन में जहां अनसोल्ड रहे तो वहीं अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के एक मुकाबले में उनके प्रदर्शन को देखने के बाद साफ हो गया कि आखिर क्यों किसी भी आईपीएल टीम ने उन्हें अपना हिस्सा नहीं बनाया।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बने खराब रिकॉर्ड का हिस्सा

मुंबई और केरल के बीच खेले गए 29 नवंबर को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के मुकाबले में जहां एक तरफ मुंबई की टीम को हार का सामना करना पड़ा तो वहीं इस हार का सबसे बड़ा कारण शार्दुल ठाकुर रहे, जिन्होंने इस टूर्नामेंट के इतिहास का संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा रन खर्च कर दिए। शार्दुल ठाकुर ने केरल के खिलाफ मैच में अपने 4 ओवर्स में 69 रन दिए और सिर्फ एक विकेट ही हासिल करने में कामयाब हो सके। उन्होंने इस दौरान अपने 4 ओवर्स में 5 चौके और 6 छक्के भी खाए। अपनी गेंदबाजी के दौरान शार्दुल पूरी तरह से बेबस नजर आ रहे थे, जिसमें साफ लगा रहा था कि वह इस समय बिल्कुल भी आत्मविश्वास में नहीं हैं।

सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इतिहास में सबसे खराब गेंदबाजी प्रदर्शन

शार्दुल ठाकुर (मुंबई) – 69 रन बनाम केरल, साल 2024

रमेश राहुल (अरुणाचल) – 69 रन बनाम हरियाणा, साल 2024

पागाडाल नायडू (हैदराबाद) – 67 रन बनाम मुंबई, साल 2010

बालाचंद्र अखिल (कर्नाटक) – 67 रन बनाम तमिलनाडु, साल 2010

ये भी पढ़ें

T20 क्रिकेट में इस टीम ने रच दिया नया इतिहास, इससे पहले कभी नहीं देखा होगा ये नजारा

हार्दिक पांड्या हैं या तूफान एक्सप्रेस, एक ही ओवर में फिर ठोक दिए इतने रन

Latest Cricket News



Source link
#CSK #टम #क #परव #खलड #क #हई #ऐस #दरगत #कर #ल #शरमनक #रकरड #क #बरबर #India #Hindi
[source_link