0

Dhanteras 2024: महाराज बाड़े पर भीड़ बढ़ेगी तो डायवर्ट होगा ट्रैफिक

पहले महाराज बाड़ा, सराफा बाजार और आसपास के बाजारों में सुबह से ही ट्रैफिक डायवर्ट करने की योजना थी, लेकिन कारोबारियों ने इसका विरोध किया। इसके चलते तय किया गया कि महाराज बाड़ा और सराफा बाजार तक जाने वाले रास्तों पर तभी ट्रैफिक रोका जाएगा, जब भीड़ बढ़ेगी।

By amit mishra

Publish Date: Tue, 29 Oct 2024 12:07:08 PM (IST)

Updated Date: Tue, 29 Oct 2024 12:09:55 PM (IST)

सराफा बाजार में लाइटिंग तो कराई गई है, लेकिन चार पहिया वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है, इसलिए बाजार खुलाखुला लग रहा है।

HighLights

  1. बाड़े से 100 मीटर के दायरे में बनाई गई हैं 500 कारों की पार्किंग
  2. खरीदारी के लिए वाहनों को पार्किंग में रख बाजारों में पैदल जाएं
  3. पुलिस ने आमजन की सुविधा के लिए ट्रैफिक प्लान बनाया है

नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। मंगलवार को धनतेरस की खरीदारी के लिए बाजार सज-धज कर तैयार हैं। शहर का हृदय स्थल महाराज बाड़ा व इसके आसपास के बाजारों में सबसे ज्यादा भीड़ रहेगी। यही कारण है कि पुलिस के ट्रैफिक प्लान के अनुसार ही खरीदारी के लिए घर से निकलें जिससे असुविधा होने से बचा जा सके। पुलिस ने आमजन की सुविधा के लिए ट्रैफिक प्लान बनाया है।

पहले महाराज बाड़ा, सराफा बाजार और आसपास के बाजारों में सुबह से ही ट्रैफिक डायवर्ट करने की योजना थी, लेकिन कारोबारियों ने इसका विरोध किया। इसके चलते तय किया गया कि महाराज बाड़ा और सराफा बाजार तक जाने वाले रास्तों पर तभी ट्रैफिक रोका जाएगा, जब भीड़ बढ़ेगी। वहीं मुरार के सदर बाजार में सुबह 10 बजे से कारें प्रतिबंधित होंगी। दो पहिया वाहनों की आवाजाही जारी रहेगी।

naidunia_image

इस बार रोज की नहीं पांच दिन की वसूली का ठेका

महाराज बाड़े पर 30 साल से दुकान संचालित कर रहे एक दुकानदार ने नईदुनिया से फुटपाथ का पूरा गणित साझा किया। हर बार रोज वसूली होती थी। सामान्य दिनों में 30 रुपये से लेकर 100 रुपये और धनतेरस से दीपावली तक यह रेट 300 से 500 तक हो जाता था। इस बार पांच दिन का ठेका है। इसमें आधे पैसे पहले आधे दीवाली वाले दिन देना है। पैसे का कलेक्शन टाउन हाल के पास तौलिया बेचने वाला एक फुटपाथिया ही करता है।

हुजरात कोतवाली, गजराराजा स्कूल व राठौर पैलेस में पार्किंग

  • पाटनकर बाजार से दौलतगंज होते हुए महाराज बाड़ा जाने वाले वाहनों को सूर्यनारायण मंदिर से डायवर्ट किया जाएगा। यहां हुजरात कोतवाली के सामने वाहन खड़े करने के बाद वाहन चालकों को महाराज बाड़े तक पैदल जाना होगा।
  • हनुमान चौराहे से महाराज बाड़ा की तरफ जाने वाले वाहनों को गजराराजा स्कूल मैदान, खासगी बाजार के मैदान में खड़ा किया जाएगा। यहां से लोगों को पैदल जाना होगा।
  • राक्सी पुल से महाराज बाड़ा की ओर जाने के लिए वाहन चालकों को पिछाड़ी डयोडी से अग्रसेन मार्केट के सामने पार्किंग, राठौर पैलेस में गाड़ी खड़ी कर यहां से पैदल जाना होगा।
  • इंदरगंज से महाराज बाड़ा की ओर जाने वाले वाहन चालकों को भीड़ बढ़ने पर गिर्राजी मंदिर के पास गाड़ियां खड़ी करनी होंगी। यहां से पैदल जाना होगा। दो पहिया वाहनों का आवागमन दौलतगंज तक जारी रहेगा।

सदरबाजार: चार पहिया वाहन रहेंगे प्रतिबंध

  • धनतेरस पर सुबह 10 बजे से चार पहिया वाहन प्रतिबंधित होंगे। ई-रिक्शा, आटो भी यहां नहीं आ सकेंगे। द्य सात नंबर चौराहे से बारादरी की तरफ जाने वाले व्यवसायिक एवं चार पहिया वाहनों काे नारकोटिक्स तिराहा से गरम सड़क, आर्मी एरिया, तिकोनिया, एमएच चौराहा होते हुए डायवर्ट किया जाएगा।
  • मुरार हास्पिटल, माल रोड पर स्थित हास्पिटल के लिए जाने वाले वाहनों को निकलने दिया जाएगा।
  • व्यवसायिक वाहन, आटो एवं इ-रिक्शा सवारी लेकर सदर बाजार में प्रवेश न करते हुए गर्ल्स कालेज, बारादरी चौराहा जा सकेंगे।
  • सदर बाजार में खरीदारी करने के लिए आने वाले लोग अपने वाहन उत्कृष्ट विद्यालय के सामने, कन्या विद्यालय के सामने खड़े कर सकेंगे।

Source link
#Dhanteras #महरज #बड #पर #भड #बढग #त #डयवरट #हग #टरफक
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/gwalior-if-the-crowd-increases-at-maharaj-baad-the-traffic-will-be-diverted-8357293