0

‘Dhoom 3’ के आमिर खान की तरह एक भाई करता था चोरी, जुड़वा हमशक्ल दे रहा था पुलिस को चकमा

बॉलीवुड की एक मशहूर फिल्म है ‘धूम 3’ इसमें अभिनेता आमिर खान सरकस में गजब की ट्रिक दिखाते थे, जिसमें एक जगह से गायब होकर दूसरी जगह से निकलते थे। लोग हैरान होते थे लेकिन इस ट्रिक के पीछे आमिर के डबल रोल की सीक्रेट था जो किसी को नहीं पता चलता था।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Sat, 28 Dec 2024 05:24:10 PM (IST)

Updated Date: Sat, 28 Dec 2024 05:24:10 PM (IST)

मऊगंज में जुड़वा भाई, सौरभ और संजीव वर्मा, शातिर चोर निकले।

HighLights

  1. जुड़वा भाई चोर दे रहे थे पुलिस को चकमा।
  2. एक भाई CCTV में, दूसरा चोरी करता था।
  3. मऊगंज पुलिस ने 3 चोरों को गिरफ्तार किया।

नईदुनिय, मऊगंज। बॉलीवुड की मशहूर फिल्म ‘धूम 3’ में आमिर खान बैंकों में चोरी करने के बाद गायब हो जाते थे और उसी समय वह दूसरी जगह भी होते थे। फिल्म में आमिर का डबल रोल था लेकिन किसी को इसका पता नहीं था, इसलिए पुलिस से बच जाते थे। ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के मऊगंज से सामने आया है, जहां तो जुड़वा भाई मिलकर ‘धूम 3’ के आमिर खान की तरह चोरी कर पुलिस को चकमा दे रहे थे।

मऊगंज पुलिस ने चोरी की एक बड़ी वारदात का खुलासा किया है, जिसमें तीन चोरों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से दो जुड़वा भाई, सौरभ वर्मा और संजीव वर्मा, शातिर अपराधी थे। इन दोनों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए बहुत ही चालाकी से काम करते थे।

वारदात के दौरान एक भाई किसी अन्य स्थान पर CCTV कैमरे के सामने रहता था, जबकि दूसरा भाई चोरी करता था। घटना के समय जब आरोपी के दूसरी जगह मौजूद होने का सबूत पेश कर देते थे। इस तरह से एक भाई वारदात करने के बाद पुलिस को गुमराह करने में सफल रहता था।

23 दिसंबर को मऊगंज के चाक मोड़ इलाके में सत्यभान सोनी के घर में चोरी हुई थी, जिसमें लाखों रुपये के जेवरात और नगदी चोरी किए गए थे। पुलिस ने जांच शुरू की और तीन आरोपियों को पकड़ा, जिनमें सौरभ वर्मा, रविशंकर विश्वकर्मा और जगन्नाथ केवट शामिल थे।

जब पुलिस ने सौरभ वर्मा को गिरफ्तार किया, तो उसके जुड़वा भाई संजीव वर्मा ने पैरवी करने आकर पुलिस को हैरान कर दिया, जिससे पुलिस को दोनों भाइयों की शातिर चाल का खुलासा हुआ। इन जुड़वा भाइयों के एक जैसे दिखने और एक ही रंग के कपड़े पहनने के कारण पुलिस को इन्हें पहचानने में मुश्किल हुई। पुलिस ने उनके पास से लाखों रुपये के चोरी किए गए जेवरात बरामद किए और मामले का पर्दाफाश किया।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Frewa-like-aamir-khan-of-dhoom-3-one-brother-used-to-commit-theft-twin-look-alike-dodging-police-in-mauganj-8374048
#Dhoom #क #आमर #खन #क #तरह #एक #भई #करत #थ #चर #जडव #हमशकल #द #रह #थ #पलस #क #चकम