ग्वालियर में बीएसएफ इंस्पेक्टर से 70.24 लाख रुपये की ठगी हुई। जांच में पता चला कि रकम 35 बैंक खातों के जरिए ट्रांसफर की गई, जिनमें तीन खाते आरटीजीएस द्वारा शामिल थे। ठगी का कनेक्शन दुबई और कंबोडिया से भी जुड़ा है, जहां रकम पहुंची और निकाली गई।
By Neeraj Pandey
Publish Date: Sat, 11 Jan 2025 06:48:22 PM (IST)
Updated Date: Sat, 11 Jan 2025 06:50:13 PM (IST)
HighLights
- ग्वालियर में BSF इंस्पेक्टर से साइबर ठगी का मामला
- डिजिटल अरेस्ट कर ठगों ने ऐंठे थे 70.24 लाख रुपये
- 11 राज्यों के 35 बैंक खातों में भी गई ठगी की रकम
नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। सीमा सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर से 70.24 लाख रुपये की ठगी के मामले में पुलिस ने 35 बैंक खातों की चेन बनाई है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस मामले का कनेक्शन दुबई और कंबोडिया से जुड़ा है। कंबोडिया से इंस्पेक्टर के पास काल आया था, जबकि एक बैंक खाता दुबई का चिह्नित हुआ है, जहां रकम पहुंची और इसके बाद रुपया निकाला गया।
बीएसएफ इंस्पेक्टर से ठगी
बीएसएफ यानी सीमा सुरक्षा बल की टेकनपुर स्थित अकादमी में कार्यरत इंस्पेक्टर अबसार अहमद के मोबाइल पर दो दिसंबर को अनजान नंबर से कॉल आया था। कॉल करने वाले ने स्वयं को मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर धमकाया।
30 दिन तक रखा डिजिटल अरेस्ट
इन्हें 30 दिन तक डिजिटल अरेस्ट रखा गया और 70.24 लाख रुपये की ठगी की गई। एफआइआर दर्ज करके साइबर क्राइम विंग ने जांच की तो सामने आया कि ठगी की रकम 11 राज्यों के 35 बैंक खातों में गई है। इसमें से तीन मुख्य खाते हैं, जिनमें रकम आरटीजीएस की गई।
66 लाख रुपये आरटीजीएस
खास बात यह है कि 70.24 लाख रुपये में से करीब 66 लाख रुपये आरटीजीएस ही किए गए। जिन खातों में रुपये गए हैं, वे सभी अलग-अलग फर्म के नाम पर हैं। ये बैंक खाते कार्पोरेट खाते हैं। इनमें एक बार में अधिक से अधिक रुपये का ट्रांजेक्शन किया जा सकता है, इसलिए ठगों ने इन खातों का इस्तेमाल किया है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fgwalior-digital-arrest-bsf-inspector-got-call-from-cyber-thugs-from-cambodia-money-went-to-dubai-8375756
#Digital #Arrest #कबडय #स #आय #सइबर #ठग #क #फन #BSF #इसपकटर #स #ऐठ #दबई #भज #पस