0

Digital Arrest: दामाद को रेपकांड में फंसने की बात कहकर ठगे एक लाख, और पैसे भेजने से पहले घर पहुंचे रिस्तेदार

सायबर ठगों ने कारोबारी को डिजिटल अरेस्ट कर उसके दामाद के रेपकांड में फंसे होन की बात कहकर एक लाख रुपए ठग लिए। इससे पहले की और पैसे डलवाते उनके घर आ गए। अब पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Tue, 12 Nov 2024 11:55:00 PM (IST)

Updated Date: Tue, 12 Nov 2024 11:55:07 PM (IST)

इंदौर में डिजिटेल अरेस्ट केस। प्रतीकात्मक तस्वीर

HighLights

  1. इंदौर में कारोबारी से डिजिटल अरेस्ट कर ठगी
  2. दामाद के रेपकेस में फंसे होने का दिया झांसा
  3. एक लाख रुपए भेजने के बाद दर्ज कराई FIR

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर: तुम्हारा दामाद रेपकांड में गिरफ्तार हुआ है। पुलिस उसे अन्य आरोपितों के साथ थाने ले जा रही है। बचाना हो तो दो लाख रुपये जमा करवा दो। किसी को बताया तो मुश्किल में पड़ जाओगे। साइबर अपराधियों ने अनाज कारोबारी को इसी तरह धमका कर एक लाख रुपये वसूल लिए। इसी बीच परिचित घर पहुंच गए और एक लाख रुपये बच गए। आरोपित पुलिस अफसर की वर्दी पहन कर वीडियो काल पर धमका रहे थे।

जूनी इंदौर थाना अंतर्गत आने वाले स्नेहनगर के रहने वाले वृद्ध कारोबारी ने क्राइम ब्रांच की साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाई है। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे कारोबारी के मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आया था। पुलिस की वर्दी पहन कर वीडियो कॉल कर रहे आरोपित ने दामाद का नाम बताया और कहा कि उसे रेप के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

दो लाख मांगे

कारोबारी ने दूसरे नंबर से दामाद को कॉल लगाया लेकिन बैंक में होने के कारण बात नहीं हुई। इससे आरोपितों की बातों पर विश्वास हो गया। कारोबारी को डिजिटल अरेस्ट कर दो लाख रुपये मांगे। एक लाख रुपये तो उन्होंने तत्काल आरोपितों द्वारा बताए खाते में ट्रांसफर कर दिए।

इसी बीच उनका परिचित घर आ गया, उसे देख कारोबारी दूसरे रुम में गए तो शक हुआ। उस वक्त भी आरोपित कारोबारी से पूछताछ कर रहे थे। परिचित द्वारा पूछताछ करते ही आरोपितों ने फोन काट कर दिया।

खाता फ्रीज करवाते ही आरोपितों ने कॉल लगाया

परिचित ने बताया उनके साथ ठगी हुई है। उसने कारोबारी से साइबर हेल्प लाइन और बैंक में शिकायत दर्ज करवाई। बैंक द्वारा खाता फ्रीज किया लेकिन 75 हजार रुपये ठग निकाल चुके थे। कारोबारी पुलिस कंट्रोल रूम आए तो ठग ने पुन:काल कर कहा कि तुमने उनकी शिकायत क्यों की है। शिकायत वापस लेने पर पूरे रुपये लौटा देंगे।

दरअसल आरोपित फ्रीज खाते से 25 हजार रुपये निकालना चाहते थे। आरोपितों ने जिस खाते में रुपये जमा करवाए वह मुजफ्फरनगर का निकला है। डीपी पर कस्टम अफसर का फोटो लगा था।

विज्ञानी बेटे को गिरफ्तार करने की धमकी देकर 50 हजार ठगे

लसूड़िया थाना क्षेत्र स्थित निवासी ट्रांसपोर्टर भी साइबर अपराध का शिकार हो गए। ट्रांसपोर्टर का बेटा बैंगलूरु में विज्ञानी है। आरोपितों ने ट्रांसपोर्टर से कहा कि तुम्हारा बेटा रेप के आरोपितों के साथ गिरफ्तार हुआ है।आरोपितों ने आठ लाख रुपये से तोड़बट्टा शुरु किया और 50 हजार रुपये वसूल कर लिए।

फरियादी के मुताबिक आरोपितों ने स्वयं को सीबीआघई अफसर बताया था। काल कर कहा कि बेटे ने रेप नहीं किया लेकिन आरोपितों के साथ पकड़ा गया है। आरोपितों ने रोने की आवाज सुनाई और कहा कि बेटे को पुलिसकर्मी पीट रहे है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-digital-arrest-cheated-1-lakh-after-telling-son-involved-in-rape-case-in-indore-8359114
#Digital #Arrest #दमद #क #रपकड #म #फसन #क #बत #कहकर #ठग #एक #लख #और #पस #भजन #स #पहल #घर #पहच #रसतदर