ग्वालियर में आयुर्वेदिक डॉक्टर को डिजिटल अरेस्ट कर 21 लाख रुपये ठगने वाले बदमाशों की जो बात सामने आई वो चौकाने वाली है। डॉक्टर ने बताया कि कैसे वो उनकी एक-एक चीज को कंट्रोल कर रहे थे। डॉक्टर को 29 घंटे रखा डिजिटल अरेस्ट।
By Prashant Pandey
Publish Date: Wed, 04 Dec 2024 03:16:58 PM (IST)
Updated Date: Wed, 04 Dec 2024 03:22:39 PM (IST)
HighLights
- 29 घंटों तक डॉक्टर और उसके परिवार का रिमोट कंट्रोल ठगों के पास था।
- ठगों ने डॉक्टर की पत्नी को भी वीडियो काल के माध्यम से धमकाया गया था।
- वीडियो कॉल उठाते ही स्क्रीन पर सीबीआई चीफ का चेहरा स्क्रीन पर दिखा।
विक्रम सिंह तोमर, नईदुनिया, ग्वालियर। वो 29 घंटे मेरे साथ क्या हो रहा था, मुझे खुद कुछ समझ नहीं आ रहा था। ऐसा लग रहा था मानो वो ठग हर समय मुझे कहीं से देख रहा है। वो कहता तब खाना खाते, उसी के कहने पर पानी पीते थे, सोना जागना सभी कुछ उसी ठग के कहने पर ही कर रहे थे।
मानो उन 29 घंटों तक हमारा रिमोट कंट्रोल उन ठगों के पास था। नईदुनिया से चर्चा करते हुए यह बात डिजिटल अरेस्ट का शिकार हुए ग्वालियर के आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. मुकेश शुक्ला ने कही। उन्होंने बताया कि ठगों ने न सिर्फ उन्हें धमकाया बल्कि उनकी पत्नी को भी वीडियो काल के माध्यम से धमकाया और छवि धूमिल करने की भी बात कही।
एआई का उपयोग कर रहे थे ठग
ठगों ने ऐसा खेल रचा, जिससे उनकी बातों में फंसते चले गए। ठग इतने शातिर थे कि एआई का उपयोग कर सीबीआई के डायरेक्टर प्रवीण सूद बनकर बात की, यानी वीडियो कॉल उठाते ही स्क्रीन पर चीफ का चेहरा ही दिखा।
उसने कहा कि प्रधानमंत्री ने मुझे विशेष आदेश दिया है कि मनी लांड्रिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करूं। डॉक्टर शुक्ला ने डिजिटल अरेस्ट रहने के उन 29 घंटों के बारे में और भी काफी बातें साझा कीं। बताया कि क्या हुआ उन 29 घंटों में….।
पहले मुझे डराया, फिर मेरी पत्नी को
डा. शुक्ला ने कहा कि जो व्यक्ति सीबीआइ डायरेक्टर प्रवीण सूद बनकर बात कर रहा था, उसने पहले उन्हें डराया। गिरफ्तारी का भय दिखाकर गिरफ्तार करने की बात कही। तभी अचानक ठग बोला कि ‘घर पर और कौन है?’ उन्होंने पत्नी की मौजूदगी बताई तो कहा कि बुलाओ उनसे बात करना है।
ठग ने डॉक्टर की पत्नी को कैमरे के सामने बिठाकर धमकाया। महिला को भावनात्मक चोट पहुंचाते हुए कहा कि ‘तुम्हारे पति की इन काले कारनामों में तुम भी दोषी हों। तुम दोनों को तो अब जेल होगी और तुम्हारी बच्ची अनाथालय जाएगी। आपके घर के पास ही घूम रहे हैं सीबीआई वाले, एक इशारे पर दोनों के मुंह पर काला कपड़ा डाल के ले जाएंगे।
एक-एक कर कैमरे पर देखे सभी दस्तावेज
ठग ने सीबीआई डायरेक्टर बनकर जब डाक्टर से बात करना शुरू किया, तो पहले उनकी पहचान सत्यापित करवाने की शर्त रखी। कहा कि तुम ही डॉक्टर शुक्ला हो इस बात को साबित करो। शातिर ठग ने उनसे एक एक कर के उनके आधार कार्ड, पेन कार्ड, बैंक की किताब और चेक कैमरे के सामने दिखाने के लिए कहा। ठग के बताए अनुसार उन्होंने सभी दस्तावेज उस ठग को दिखाना शुरू कर दिया। इससे उनकी शेष जानकारी भी ठग को बड़ी आसानी से मिल गई।
बोले- जज साहब बहुत नाराज हैं, कह रहे हैं गिरफ्तार कर लो
ठगों ने अपनी साजिश में एक जज का नाम भी शामिल कर लिया। डॉक्टर के नाम का एक फर्जी गिरफ्तारी वारंट भेजते हुए कहा कि ऐसे मामलों के लिए एक विशेष जज होते हैं जिन्होंने तुम्हारा वारंट जारी किया है। जज साहब बहुत नाराज हो रहे थे, कह रहे थे कि दोनों को गिरफ्तार कर मेरे सामने पेश करो। ठगों ने एफआईआर का नंबर भी दिया था।
बैंक में भी डराते रहे
दूसरे दिन जब ठगों ने सुबह मैसेज किया और आरटीजीएस करने के लिए बैंक जाने के लिए कहा। डॉ. शुक्ला इसके लिए भी तैयार हो गए, लेकिन ठगों ने उन्हें बैंक में किसी से भी बात न करने के लिए आदेशित कर दिया। कहा था कि तुम्हें हमारे दो लोग बैंक में भी फालो करेंगे। अगर किसी से इस दौरान बात की तो तुम्हारी और उस व्यक्ति दोनों की तुरंत गिरफ्तारी हो जाएगी।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fgwalior-digital-arrest-cbi-director-was-seen-on-screen-he-said-judge-has-ordered-arrest-8371053
#Digital #Arrest #सकरन #पर #दख #रह #थ #सबआई #डयरकटर #बल #जज #सहब #न #गरफतर #क #आदश #दए #ह