इंदौर में दिलजीत दोसांझ के लाइव कान्सर्ट का आयोजन 8 दिसंबर को हुआ था, जिसमें 25 हजार लोग शामिल हुए थे। आयोजकों ने निगम से मनोरंजन कर जमा करने का वादा किया था, लेकिन अब तक निगम के खाते में एक रुपया भी नहीं पहुंचा। नगर निगम ने आयोजकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
By Anurag Mishra
Publish Date: Sun, 29 Dec 2024 09:59:39 PM (IST)
Updated Date: Sun, 29 Dec 2024 09:59:39 PM (IST)
HighLights
- 8 दिसंबर को दिलजीत दोसांझ का लाइव कान्सर्ट आयोजित हुआ।
- आयोजकों ने वादा किया था, लेकिन मनोरंजन कर जमा नहीं किया।
- निगम को दो करोड़ रुपये से ज्यादा का कर वसूलने का अनुमान।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। एक तरफ तो नगर निगम छोटे-मोटे बकायादारों पर लगाम कस रहा है, दूसरी तरफ बड़े-बड़े आयोजन हो जाते हैं और मनोरंजन कर तक जमा नहीं होता। आठ दिसंबर को शहर में दिलजीत दोसांझ लाइव कान्सर्ट हुआ था। 25 हजार से ज्यादा लोग इसमें शामिल हुए थे। टिकट भी हजारों में थे, लेकिन निगम के खाते में मनोरंजन कर के नाम पर एक रूपया भी नहीं पहुंचा।
हालत यह है कि मनोरंजन कर जमा करना तो दूर आयोजक निगम के अधिकारियों के फोन तक नहीं उठा रहे हैं। अब नगर निगम आयोजकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कर रहा है। सवाल यह भी है कि आयोजन को 20 दिन से ज्यादा समय बीत चुके हैं, मनोरंजन कर वसूली को लेकर निगम ने अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की। अनुमान लगाया जा रहा है कि मनोरंजन कर के रूप में निगम को दो करोड़ से ज्यादा वसूलना हैं।
आठ दिसंबर को सी-21 स्टेट में हुए लाइव कान्सर्ट में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए थे। आयोजन के टिकट एक हजार रुपये से लेकर पचास हजार रुपये तक बिके थे। इन टिकटों की रेट से गुना ज्यादा पर कालाबाजारी भी हुई थी।
आयोजकों ने खुद नगर निगम में आवेदन देकर कार्यक्रम में 25 हजार लोगों के शामिल होने की बात कही थी। आयोजकों ने निगम के अधिकारियों को आश्वासन दिया था कि कार्यक्रम के तुरंत बाद वे मनोरंजन कर जमा करा देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मामला मीडिया में उठा, जिसके बाद निगम ने आयोजकों को नोटिस जारी किया, लेकिन कोई जवाब नहीं आया।
फोन ही नहीं उठा रहे आयोजक
आयोजक कंपनी मुंबई की है। कार्यक्रम के बाद से ही निगम के अधिकारियों का कंपनी के अधिकारियों से कोई संपर्क नहीं हो सका है। आयोजक निगम के अधिकारियों का फोन तक नहीं उठा रहे हैं।
दो करोड़ से ज्यादा का अनुमान
नगर निगम को नगर निगम सीमा में होने वाले मनोरंजन और आमोद-प्रमोद पर कर लगाने का अधिकार होता है। निगम के अधिकारियों का कहना है कि आयोजक कंपनी ने टिकट का कोई हिसाब पेश नहीं किया, इसलिए फिलहाल मनोरंजन कर की गणना नहीं हुई है, लेकिन टिकटों की दरों और 25 हजार लोगों के शामिल होने की वजह से अनुमान है कि कर की राशि दो करोड़ रुपये से ज्यादा है।
कानूनी कार्रवाई के लिए कहा
यह बात सही है कि आयोजक अधिकारियों के फोन नहीं उठा रहे हैं। हमने इस बारे में आयोजक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए अधिकारियों से कहा है। जल्दी ही कार्रवाई करेंगे। निरंजन सिंह चौहान, प्रभारी राजस्व समिति, नगर निगम इंदौर
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-indore-diljit-dosanjh-concert-organizers-of-diljit-dosanjh-live-concert-defrauded-of-rs-2-crore-entertainment-tax-not-deposited-in-corporation-account-8374235
#Diljit #Dosanjh #concert #क #आयजक #न #लगय #करड #क #चन #नगम #खत #म #जम #नह #कय #मनरजन #कर