Disease X शब्द वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन की ओर से दिया गया है। डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार, नई संभावित महामारी से कोविड वायरस की तुलना में 20 गुना ज्यादा मौतें हो सकती हैं। यूके की वैक्सीन टास्कफोर्स के अध्यक्ष के रूप में काम कर चुकीं केट बिंघम ने डेली मेल के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि ‘डिजीज एक्स’ के कोविड-19 से भी ज्यादा खतरनाक होने की उम्मीद है।
एक्सपर्ट का अनुमान है कि Disease X की वजह से 5 करोड़ तक मौतें होने की आशंका है। केट बिंघम ने डिजीज एक्स से मुकाबले के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दिया। कहा कि दुनिया को बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन अभियान के लिए तैयारी करनी होगी और रिकॉर्ड समय में लोगों को वैक्सीन देनी होगी।
उन्होंने बताया कि वैज्ञानिकों ने 25 वायरस फैमिली को अबतक पहचाना है, जिनमें हजारों वायरस शामिल हैं। इसके बावजूद अबतक लाखों वायरस को खोजा जाना बाकी है। उनमें महामारी पैदा करने की क्षमता है। केट बिंघम ने कहा कि कोविड-19 के कारण दुनियाभर में 2 करोड़ से ज्यादा मौतें हुईं, फिर भी बड़ी संख्या में लोगों इस वायरस से ठीक हो गए थे।
उन्होंने कहा कि ‘डिजीज एक्स’, इबोला और खसरे जितना संक्रामक हो सकता है। ऐसी बीमारियां शहरी इलाकों में तेजी से बढ़ती हैं, क्योंकि वहां कम इलाके में ज्यादा आबादी निवास करती है। विशेषज्ञ का कहना है कि कोविड की तरह ही ‘डिजीज एक्स’ भी हमारी सरकारों का वित्तीय बोझ बढ़ाएगी। सरकारों को महामारी से निपटने के लिए मोटी रकम तैयार रखनी होगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#Disease #करन #स #भ #जयद #घतक #बमर #न #डरय #करड #मत #क #आशक #कय #ह #डजज #एकस
2023-09-25 06:58:56
[source_url_encoded