0

Diwali: क्रेडिट कार्ड से सिंगापुर में इस भारतीय ने कर दिया बड़ा खेल, अब जेल में मनेगी दिवाली – India TV Hindi

सिंगापुर जेल। - India TV Hindi

Image Source : AP
सिंगापुर जेल।

सिंगापुरः सिंगापुर में भारतीय मूल के एक व्यक्ति ने क्रेडिक कार्ड के जरिये सबकों चौंकाने वाले फ्राड को अंजाम दिया है। इससे इस व्यक्ति को अब जेल में ही दिवाली मनानी पड़ेगी। बताया जा रहा है कि भारतीय मूल के इस व्यक्ति को कॉरपोरेट क्रेडिट कार्ड से निजी लेन-देन कर आपराधिक विश्वासघात करने के मामले में दोषी करार दिया गया है। इसके बाद बुधवार को उसे चार महीने की जेल की सजा सुनाई गई। बता दें कि राउल रंधावा (44) एक बीमा कंपनी में जोखिम और नियंत्रण अधिकारी था। उसका मासिक वेतन 11,000 सिंगापुरी डॉलर (लगभग सात लाख रुपये) से अधिक था।

रंधावा ने व्यक्तिगत खर्चों के भुगतान के लिए कंपनी के कॉरपोरेट क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया और कुल 29,674 सिंगापुरी डॉलर (लगभग 18.8 लाख रुपये) के 27 अनधिकृत लेनदेन किए। हालांकि, उसने क्रेडिट कार्ड से अदा की गई पूरी राशि का भुगतान कर दिया है। ‘द स्ट्रेट टाइम्स’ की खबर के मुताबिक, रंधावा की जमानत राशि 10,000 सिंगापुरी डॉलर निर्धारित की गई है और उसकी सजा 13 नवंबर से शुरू हो सकती है। खबर के अनुसार, रंधावा ने बीमा कंपनी की नौकरी शुरू करते समय एक फॉर्म पर दस्तखत किए थे, जिसमें कहा गया था कि वह सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल केवल कंपनी से संबंधित कारोबार के लिए करेगा। (भाषा)

Latest World News



Source link
#Diwali #करडट #करड #स #सगपर #म #इस #भरतय #न #कर #दय #बड #खल #अब #जल #म #मनग #दवल #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/asia/indian-origin-person-celebrate-diwali-in-singapore-jail-big-fraud-with-credit-card-2024-10-30-1087319