0

DJI Flip कॉम्पैक्ट ड्रोन लॉन्च, LiDAR सेंसर के साथ 4K 100fps रिकॉर्डिंग का सपोर्ट

लोकप्रिय ड्रोन निर्माता DJI ने हाल ही में एक नया और यूनिक प्रोडक्ट DJI Flip पेश किया है। यह फोल्डेबल डिजाइन के साथ कॉम्पैक्ट और लाइट बनाया गया है। मिनी फॉर्म फैक्टर के बावजूद इसमें अभी भी एक बड़ा सेंसर है और 4K 100fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग प्रदान करता है। यहां हम आपको DJI Flip के फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

DJI Flip Price

कीमत की बात करें तो DJI Flip की शुरुआती कीमत 439 अमेरिकी डॉलर (लगभग 37,924 रुपये) है। हालांकि RC 2 स्क्रीन कंट्रोलर और फ्लाई मोर किट बडल्स के साथ कीमत बढ़ जाती है।

DJI Flip Features

DJI Flip में बॉडी के साथ लाइट डिजाइन दिया गया है जिसे बेहतर पोर्टेबिलिटी के लिए फोल्ड किया जा सकता है। ऑफिशियल घोषणा के अनुसार, Flip में DJI Neo जैसा सिंपल डिजाइन और इसे DJI Mini के साथ जोड़ा गया है। इसलिए यह नया ड्रोन यूजर्स और अनुभवहीन के साथ-साथ अनुभवी ड्रोन यूजर्स के लिए भी बेहतर ऑप्शन है। नए कॉम्पैक्ट ड्रोन में एक बड़ा सेंसर है जो 4K 100fps वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट करता है।

इस वीडियो को 3 एक्सिस वाले गिम्बल के जरिए स्टेबल किया गया है। डीजेआई फ्लिप में एक LiDAR सिस्टम भी है जो दिक्कत का पता लगाने के लिए Air 3S जैसे फीचर है। क्वाड प्रोपेलर सिस्टम सभी तरफ से कवर और प्रोटेक्टेड है। इसलिए यूजर्स को एक्सिडेंट से किसी को चोट लगने या प्रोपेलर के टूटने की चिंता करने की जरूरत नहीं है। DJI Flip की बॉडी हल्की 249 ग्राम है इसलिए यूजर्स को अधिकतर देशों में परमिट की जरूरत नहीं होगी।

Neo की तरह यह 6 शूटिंग मोड प्रदान करता है और ऑटोमैटिक तौर पर टेक ऑफ भी कर सकता है। फ्लाइट मोड के दौरान DJI Flip LiDAR सेंसर का उपयोग करते हुए रुकावट से बचते हुए 4K 60fps रिकॉर्डिंग तक हाई क्वालिटी वाले वीडियो कैप्चर करता है। अन्य फीचर्स में 1/1.3-इंच सेंसर है। इसमें 3110mAh बैटरी दी गई है। यह 26 MPH स्पीड और गॉगल्स N3 और मोशन 3 कंट्रोलर्स के लिए सपोर्ट शामिल हैं।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link
#DJI #Flip #कमपकट #डरन #लनच #LiDAR #ससर #क #सथ #100fps #रकरडग #क #सपरट
2025-01-15 11:59:47
[source_url_encoded