बिटकॉइन के एक लाख डॉलर को पार करने पर ट्रंप ने इस क्रिप्टोकरेंसी में इनवेस्टमेंट करने वालों का स्वागत किया। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth पर एक पोस्ट में बिटकॉइन का समर्थन करने वालों को बधाई दी है। उन्होंने इस पोस्ट में लिखा, “बधाई बिटकॉइनर्स। आपका स्वागत है। हम एक साथ अमेरिका को दोबारा महान बनाएंगे।” ट्रंप ने क्रिप्टोकरेंसीज के समर्थक माने जाने वाले Paul Atkins को मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) का अगला चेयरमैन नियुक्त करने की घोषणा की थी। SEC में इससे पहले भी एटकिन्स ने कमिश्नर की पोजिशन पर कार्य किया है।
मौजूदा वर्ष में बिटकॉइन का प्राइस दोगुना हुआ है। ट्रंप की जीत के बाद से बिटकॉइन में लगभग 45 प्रतिशत की तेजी आई है। बिटकॉइन ने गुरुवार को 1,03,000 से अधिक का नया हाई लेवल बनाया। अगले वर्ष की शुरुआत में अमेरिका में ट्रंप की अगुवाई वाली कार्यभार संभालने वाली नई सरकार के एजेंडा में इस सेगमेंट के लिए पॉलिसी बनाना शामिल हो सकता है। इस सेगमेंट में इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स की दिलचस्पी भी बढ़ी है। हाल ही में सॉफ्टवेयर कंपनी MicroStrategy ने लगभग 15,400 बिटकॉइन लगभग 1.5 अरब डॉलर में खरीदे हैं। इस कंपनी के पास बिटकॉइन की पहले से बड़ी होल्डिंग मौजूद है।
माइक्रोस्ट्रैटेजी के पास लगभग 4,02,100 बिटकॉइन हैं। यह इस सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी की 2.1 करोड़ टोकन की कुल सप्लाई का दो प्रतिशत से कुछ कम है। पिछले सप्ताह माइक्रोस्ट्रैटेजी ने लगभग 15,400 बिटकॉइन 95,976 डॉलर के औसत प्राइस पर खरीदे थे। हालांकि, कंपनी की बिटकॉइन में इनवेस्टमेंट की स्ट्रैटेजी को लेकर सवाल भी उठे हैं। माइक्रोस्ट्रैटेजी ने शुरुआत में इन्फ्लेशन के खिलाफ हेज के तौर पर बिटकॉइन में इनवेस्टमेंट करने का फैसला किया था। चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप ने क्रिप्टोकरेंसीज के लिए सख्त रेगुलेशन नहीं बनाने का संकेत दिया था। अमेरिका में क्रिप्टो मार्केट में इनवेस्टमेंट करने वालों की बड़ी संख्या है। ट्रंप की जीत में इन इनवेस्टर्स का भी योगदान होने का भी अनुमान है।
भारतीय एक्सचेंजों में क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Crypto, Exchange, Demand, Bitcoin, Market, Regulators, Donald Trump, Investors, Social Media, Government, Policy, SEC, MicroStrategy, Prices
संबंधित ख़बरें
Source link
#Donald #Trump #न #लय #बटकइन #क #एक #लख #डलर #पर #पहचन #क #करडट
2024-12-05 14:59:41
[source_url_encoded